5 बल्लेबाज जिन्होंने WPL 2025 में बनाए सबसे ज्यादा रन, नैट सीवर-ब्रंट ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

Neeraj
2025 WPL: Final - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty
2025 WPL: Final - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty

WPL 2025 Top Five run getters: मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को फाइनल में आठ रन से हराते हुए दूसरी बार विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब अपने नाम कर लिया है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में MI की टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 149 रनों का स्कोर बनाया था। यह WPL के इतिहास में फाइनल मैच में बना सबसे बड़ा स्कोर था। दिल्ली की टीम इस स्कोर का पीछा करते हुए 141 रन ही बना पाई और लगातार तीसरी बार फाइनल मैच में हार गई। इस सीजन कई बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा और खूब रन बने। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन पांच बल्लेबाजों पर जिन्होंने WPL 2025 में सबसे अधिक रन बनाए।

Ad

#5 हरमनप्रीत कौर (302 रन)

MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फाइनल मुकाबले में अहम अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। इससे पहले एलिमिनेटर में भी हरमनप्रीत ने एक बेहतरीन पारी खेली थी। 10 मैचों में 33.55 की औसत के साथ हरमनप्रीत ने 302 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे।

#4 शेफाली वर्मा (304 रन)

लगातार तीसरी बार फाइनल हारने वाली दिल्ली की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नौ मैचों में 38 की औसत के साथ 304 रन बनाए। हालांकि इस सीजन शेफाली के बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक निकला। शेफाली इस सीजन में दूसरे सबसे अधिक 16 छक्के लगाने वाली बल्लेबाज रहीं।

#3 हेली मैथ्यूज (307 रन)

कैरेबियन ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज का भी योगदान मुंबई के लिए बेहतरीन रहा। मैथ्यूज ने 10 मैचों में 30.7 की औसत के साथ 307 रन बनाए। 77 के बेस्ट स्कोर के साथ उन्होंने सीजन में तीन अर्धशतक जड़े। हालांकि उनकी स्ट्राइक रेट 122.8 की ही रही।

#2 एलिस पेरी (372 रन)

डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में सीजन शुरू करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलिस पेरी ने अकेले मशक्कत की। पेरी ने केवल आठ मैचों में 93 की अदभुत औसत के साथ 372 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 150 के करीब रही। पेरी ने जो आठ परियां इस सीजन में खेली उनमें से चार में वह नाबाद लौटीं। उन्होंने नाबाद 90 के अपने सर्वोच्च स्कोर के साथ सीजन में चार अर्धशतक लगाए और इस सीजन में दूसरी सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज रहीं।

#1 नैट सीवर-ब्रंट (523 रन)

मुंबई को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ा योगदान इंग्लैंड की ऑलराउंडर नैट सीवर-ब्रंट का रहा जिन्होंने 10 मैचों में 65.37 की औसत के साथ सबसे अधिक 523 रन बनाए। वह WPL के एक सीजन में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाली पहले बल्लेबाज बनीं।

उन्होंने इस सीजन में नाबाद 80 के अपने सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल पांच अर्धशतक लगाए और एक सीजन में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बनीं। उन्होंने इस सीजन में 84 चौके लगाए और सबसे अधिक चौके लगाने वाली बल्लेबाज भी रहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications