हार्दिक पांड्या-जैस्मिन वालिया की डेटिंग की खबरों के बीच नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी, लॉयल्टी का किया जिक्र; स्टार ऑलराउंडर पर साधा निशाना?

नताशा स्टेनकोविक
नताशा स्टेनकोविक, हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया (photo credit: instagram/natasastankovic__,,hardikpandya93,,jasminwalia)

Natasa Stankovic Instagram Story About Loyalty: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया की डेटिंग की खबरें आ रही हैं। अब डेटिंग की खबरों में कितनी सच्चाई है, यह बात तो हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया ही जान सकते हैं। वहीं, इन सबके बीच नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लॉयल्टी का जिक्र किया है। क्या उन्होंने लॉयल्टी का जिक्र कर हार्दिक पांड्या पर तंज कसा है? आपको दिखाते हैं नताशा स्टेनकोविक की इंस्टाग्राम स्टोरी।

Ad

नताशा स्टेनकोविक ने लॉयल्टी के बारे में कही खास बात

गुरुवार सुबह नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लॉयल्टी का जिक्र करते हुए कहा, "इस पीढ़ी को लगता है कि परवाह न करना अच्छा है। ऐसा नहीं है। प्रयास करना अच्छा है। परवाह करना अच्छा है। वफादार रहना अच्छा है। इसे आजमाओ।" नताशा स्टेनकोविक की इस स्टोरी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह हार्दिक पांड्या पर तंज कस रही हों।

नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी (photo credit: instagram/natasastankovic__)
नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी (photo credit: instagram/natasastankovic__)

दरअसल, जब हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हुआ था, उसके कुछ समय बाद नताशा का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बताया था कि हार्दिक पांड्या खुद में ज्यादा व्यस्त रहते हैं, उन्हें दिखावा पसंद है। वह अपने अलावा किसी की फिक्र नहीं करते हैं और ना ही परिवार को समय देते हैं। अब नताशा स्टेनकोविक ने यह स्टोरी शेयर की है, जिसकी वजह से ऐसा लग रहा है कि वह हार्दिक पांड्या के लिए कह रही हों।

Ad

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक को करीब 7 महीने हो गए हैं। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने तलाक की वजह को अभी तक रिवील नहीं किया है। वहीं, दोनों ने ही तलाक के बाद एक-दूसरे पर किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया। तलाक के वक्त, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक दोनों ने ही अगस्त्या की जिम्मेदारी ली थी, और दोनों अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। बिजी शेड्यूल के बाद भी, हार्दिक पांड्या अपने बेटे को पूरा समय देने की कोशिश करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications