हार्दिक पांड्या की डेटिंग की खबरों के बीच नताशा स्टेनकोविक को मिला प्यारा हेल्पर; तस्वीर शेयर कर किया खुलासा

augustya
नताशा, हार्दिक और अगस्त्या (photo credit: instagram/natasastankovic_)

Natasa Stankovic's helper: हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग हो चुके हैं लेकिन इन दिनों वह फिर भी चर्चा में बने हुए हैं। नताशा से अलग होने के बाद लगातार हार्दिक के अफेयर की खबरें आ रही हैं। काफी समय से अफवाह थी कि हार्दिक और नताशा अलग हो रहे हैं लेकिन दोनों ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोला और अचानक से 18 जुलाई 2024 को कपल ने सोशल मीडिया के जरिए क्लियर कर दिया कि वो अब अलग हो गए हैं। वहीं, हार्दिक से अलग होते ही नताशा बेटे अगस्त्या के साथ अपने घर सर्बिया वापस चली गईं थी।

हालांकि, नताशा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अगस्त्या और अपने बारें में अपडेट देती रहती हैं। हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा अपना पूरा समय अपने बेटे के साथ बिता रही हैं। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स जो पहले नताशा को दोषी मान रहे थे कि उनकी गलती की वजह से हार्दिक पांड्या के साथ शादी खत्म हुई लेकिन अब ऑलराउंडर की डेटिंग की खबरों के चलते यूजर्स नताशा से माफी तक मांग रहे हैं। हालांकि इस मामले में हार्दिक और नताशा ने कुछ भी नहीं कहा है। इसी बीच नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें अगस्त्या अपनी मां की मदद कर रहे हैं।

नताशा ने शेयर की खास इंस्टाग्राम स्टोरी

नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें अगस्त्या अपने नन्हें हाथों से घर की सफाई में अपनी मां की मदद कर रहे हैं। वह बहुत मन से टेबल साफ करने में लगे हैं। वहीं, नताशा ने तस्वीर शेयर कर लिखा कि माई लिटिल हेल्पर, साथ में हार्ट इमोजी भी इस्तेमाल की।

नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की (photo credit: instagram/natasastankovic)
नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की (photo credit: instagram/natasastankovic)

एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि नताशा को चार साल की शादी में सिर्फ बेवफाई मिली है। वहीं, अगस्त्या अपनी मां का ध्यान रख रहे हैं। हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा अपना पूरा समय अगस्त्या को देती हैं और उनके साथ काफी ज्यादा समय व्यतीत कर रही हैं। दूसरी तरफ, हार्दिक ने नताशा से अलग होने के बाद, अभी तक एक भी बार अगस्त्या से मुलाकात नहीं की है। हालांकि, उन्होंने अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामाएं दी थी और खास वीडियो भी शेयर किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now