Natasa Stankovic spotted with son at airport: हार्दिक पांड्या और उनकी मॉडल पत्नी नताशा स्टेनकोविक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर आए दिन कुछ न कुछ खबरें सामने आती रही हैं। दोनों के बीच जल्द तलाक हो सकता है, ऐसा भी कहा जा रहा है। इनके रिश्ते में आई दरार के कारण दोनों काफी समय से एक साथ नहीं दिखे हैं।
फैंस नताशा के सोशल मीडिया अकाउंट से भी यह अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों के रिश्ते में काफी दूरियां आ गईं हैं। हालांकि, हार्दिक पांड्या की ओर से अभी तक इस मुद्दे को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है।
बेटे के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं नताशा स्टेनकोविक
नताशा इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी क्रिप्टिक पोस्ट से तलाक की अफवाहों को बढ़ावा देती रहती हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस के तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हालिया वीडियो में देखा जा सकता है कि नताशा अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं और उनके साथ सामान भी है। ऐसा लग रहा है कि वह मुंबई से कहीं बाहर जा रही हैं।
बता दें कि नताशा ने हाल ही अपना सामन पैक करते हुए भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी। उन्होंने अपनी स्टोरी पर सूटकेस की फोटो शेयर की थी। इसी के साथ उन्होंने लिखा था कि यह साल का वह समय है।
इस वजह से फैंस के मन में पैदा हुआ शक
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक को लेकर फैंस के बीच शक तब पैदा हुआ, जब नताशा ने हार्दिक के साथ अपनी सभी पोस्ट्स को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हाईड कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘पांड्या’ सरनेम भी हटा दिया था। आईपीएल के दौरान जब हार्दिक पांड्या को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, तब भी नताशा ने हार्दिक के समर्थन में एक भी पोस्ट नहीं किया था। वहीं, भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में भी नताशा नहीं नजर आईं थी, जहां हार्दिक अपने बड़े भाई और भाभी तथा ईशान किशन के साथ पहुंचे थे।