बेटे अगस्त्या को छोड़ कहां जा रहीं नताशा स्टैनकोविक? इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की तस्वीर

नताशा स्टेनकोविक
नताशा और अगस्त्या की तस्वीर (photo credit: instagram/natasastankovic__)

Natasa Stankovic instagram story: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर छोटी बड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं नताशा के सोशल मीडिया फॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके करीब 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी कड़ी में नताशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसे देखकर लग रहा है नताशा कहीं उड़ान भरने की तैयारी में हैं।

नताशा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

नताशा स्टैनकोविक इंस्टाग्राम पर काफी अपडेट रहती हैं, वहीं नताशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। जिसमें से एक स्टोरी में उन्होंने एयरपोर्ट की तस्वीर शेयर की है, लग रहा है जैसे नताशा कहीं जाने की तैयारी में हैं। वैसे तो नताशा जब से मुंबई आई हैं लोगों से मिलजुल रही है, लगातार इधर- उधर आना जाना है। लेकिन यह तस्वीर मुंबई में किसी से मिलने जाने की नहीं है बल्कि मुंबई से बाहर जाने की लग रही है, क्योंकि वह फ्लाइट से जाने वाली हैं। वहीं इस तस्वीर में अगस्त्या कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। हो सकता है कि वह अगस्त्या को मुंबई छोड़कर किसी दूसरे शहर या सर्बिया जाने वाली हों। या फिर यू हीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर कर दी है। खैर यह तो नताशा ही बता सकती हैं।

नताशा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (Photo credit: instagram/ natasastankovic__)
नताशा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (Photo credit: instagram/ natasastankovic__)

हार्दिक को सता रही अपने लाडले की याद

जब से नताशा स्टैनकोविक मुंबई आई है, हार्दिक और नताशा की कोई मुलाकात नहीं हुई है। नताशा तो दूर अगस्त्या से भी हार्दिक अभी तक नहीं मिले हैं। जबकि अगस्त्या हार्दिक के घर पर ही रुके हुए है, अगस्त्या और उनके कजिन की कई तस्वीरें देखने को मिली। नताशा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने भी अगस्त्या की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

वहीं आज लंबे समय बाद हार्दिक ने अपने बेटे अगस्त्या की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है। जिसे देखकर लग रहा है कि हार्दिक के सब्र का बांध अब टूट गया है वह भी अपने बेटे से मिलना चाहते है।

हार्दिक ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/hardikpandya93)
हार्दिक ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/hardikpandya93)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now