Fan Slams Natasa Stankovic: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या सुर्खियों में बने रहते हैं। हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ हमेशा ही चर्चा में रहती है। पिछले साल ही उनका तलाक हुआ है। तलाक के बाद से हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक एक ही शहर में रह रहे हैं, लेकिन कैमरे के सामने अभी तक उनका मिलना नहीं हुआ है। नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं।
फैंस भी उनकी हर पोस्ट खूब दिलचस्पी दिखाते हैं, हालांंकि कई बार नताशा स्टेनकोविक को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ नताशा स्टेनकोविक की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। शनिवार शाम नताशा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसे देख एक फैन ने उन पर तंज कसा है। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट और नताशा स्टेनकोविक की पोस्ट।
फैन ने नताशा स्टेनकोविक पर कसा तंज
नताशा स्टेनकोविक ने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ वेट लिफ्टिंग करती हुई नजर आ रही हैं। नताशा स्टेनकोविक ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि Around 300lbs (alex+ machine)। फैंस जब भी नताशा को अलेक्जेंडर के साथ देखते हैं, उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं।
ऐसा ही कुछ नताशा स्टेनकोविक के हालिया वीडियो पर देखने को मिला। एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक को ट्रोल करते हुए लिखा कि घर संभालने के टाइम पर पता नहीं क्या-क्या करना पड़ रहा है, पब्लिक के पैसों से।

ट्रोलर्स नताशा स्टेनकोविक का पीछा ही नहीं छोड़ते हैं, जबकि हार्दिक पांड्या और नताशा दोनों ने ही तलाक के वक्त एक-दूसरे पर कोई भी आरोप नहीं लगाया था और ना ही तलाक के बाद किसी ने किसी पर कोई आरोप लगाया। फिर भी फैंस का मानना है कि नताशा ने हार्दिक को धोखा दिया है।
सत्याग्रह से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। नताशा स्टेनकोविक ने 2012 में मॉडलिंग शुरू की और 2014 में फिल्म "सत्याग्रह" से हिंदी फिल्म में अपनी शुरुआत की। उन्हें डांस नंबर "अइयो जी" में अजय देवगन के साथ देखा गया था। वहीं जल्द ही नताशा वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं।