हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक को हुआ फिर से प्यार! इंस्टाग्राम स्टोरी में किया जिक्र

नताशा स्टेनकोविक
हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक( Photo credit: instagram/natasastankovic,hardikpandya93)

Natasa Stankovic Instagram story: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक एक दूसरे अलग होने के बावजूद लगातार चर्चा में रहते हैं। काफी समय से हार्दिक और नताशा के अलग होने की खबरें आ रही थीं। लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि इन दोनों के बीच सब कुछ सही है। मगर 18 जुलाई 2024 को हार्दिक और नताशा ने एक दूसरे से अलग होने की घोषणा कर दी थी। कपल ने कहा था कि वे आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं।

Ad

हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा अपने बेटे के साथ अपने घर सर्बिया चली गई थीं। तब से वह वहीं रह रही हैं और नताशा लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर अपने फैंस को अपडेट दे रही हैं। इसी कड़ी ने नताशा ने एक नया पोस्ट किया है, कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है जिससे उनके फैंस को लगने लगा की नताशा को फिर से प्यार हो गया है। मगर उनकी स्टोरी हमेशा काफी क्रिप्टिक (रहस्यमयी) होती हैं।

शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

नताशा स्टेनकोविक ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सेल्फी शेयर की। स्टोरी में आप देख सकते हैं कि वह कार में ट्रेवल करती नजर आ रही हैं और वह खिड़की से बाहर नीले आसमान को देख रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ईश्वर द्वारा निर्देशित, प्यार से घिरी हुई… कृतज्ञता में जी रही हूं, खुशी का अनुभव कर रही हूं। यानी नताशा को अब अपनी जिंदगी से फिर से प्यार होने लगा है। वह लगातार अपने बेटे और अपने जानने वालों के साथ एनजॉय कर रही हैं। वह लोगों के साथ प्यार बांट रही हैं और अपने जीवन में आए भूचाल को भुलाने की कोशिश में जुटी हैं।

नताशा की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram /natasastankovic)
नताशा की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram /natasastankovic)

2020 में की थी हार्दिक और नताशा ने शादी

हार्दिक पंड्या और नताशा की 2019 को एक क्लब में मिले थे। एक साल डेट करने के बाद दोनों ने मई 2020 में शादी की। और शादी के दो-तीन महीने बाद ही बेटे अगस्त्या का इस दुनिया में स्वागत किया। नताशा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं। इन दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। क्योकि हार्दिक ने नताशा से दो रिवाजों से शादी की थी। फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार दोनों ने दोबारा शादी की थी। हालांकि, इनका रिश्ता बहुत ज्यादा नहीं चल सका और जुलाई 2024 में दोनों के रास्ते अलग- अलग हो गए थे।

एक्स कपल 18 जुलाई 2024 को एक दूसरे से अलग हो गए थे। उन्होंने पोस्ट में लिखा था,’ 4 साल साथ रहने के बाद अब हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने एक साथ अपना बेस्ट दिया है और इसमें अपना सब कुछ लगा दिया है और हमारा मानना है कि यह हम दोनों के हित में है। हमें इस शादी का सबसे अच्छा गिफ्ट अगस्त्या के रूप में मिला है। हम दोनों मिलकर अपने बेटे की परवरिश करेंगे।'

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications