Fan angry at Natasa Stankovic instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। फैंस भी नताशा स्टेनकोविक को खूब स्टॉक करते हैं, और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। नताशा के इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि, फैंस नताशा स्टेनकोविक को ट्रोल करने का भी मौका नहीं छोड़ते। ऐसा ही कुछ नताशा स्टेनकोविक की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला है। नताशा स्टेनकोविक ने शुक्रवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक पर गुस्सा जाहिर करते हुए खास बात कही है।
फैन ने कमेंट कर नताशा स्टेनकोविक पर जाहिर किया गुस्सा
नताशा स्टेनकोविक ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी जनवरी की यादों को साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी डेली एक्टिविटी से लेकर अगस्त्या तक की तस्वीरें साझा की हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई अगस्त्या के बारे में पूछ रहा है, तो कोई नताशा स्टेनकोविक की फिजिक की तारीफ कर रहा है। वहीं, हर बार की तरह नताशा के खिलाफ भी कई कमेंट्स आए हैं।
एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक पर गुस्सा जाहिर करते हुए कमेंट किया, "इसे तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई मैच हो रहा हो, उसे देख लूं। इंडिया में हो तो कम से कम चीयर ही कर दो, ये अलग दुनिया में जीती है।" एक अन्य फैन ने नताशा को ट्रोल करते हुए कमेंट किया, "दूसरे की लाइफ खराब कैसे खुश रहते हैं?" वहीं, एक फैन ने नताशा के सपोर्ट में कहा, "आपको लगता है कि वह इतनी नफरत की हकदार है?"

गौर करने वाली बात यह है कि जहां नताशा स्टेनकोविक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है, वहीं फैंस नताशा के सपोर्ट में भी नजर आते हैं। हार्दिक पांड्या के तलाक की वजह फैंस नताशा स्टेनकोविक को ही मानते हैं, और इसी वजह से मौका पाते ही फैंस उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं। हालांकि, नताशा स्टेनकोविक अपने ट्रोलर्स को जवाब देने के बजाय अपने करियर पर फोकस कर रही हैं।