Fan Angry at Natasha Stankovic: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद भी क्रिकेटर के फैंस नताशा स्टेनकोविक को स्टॉक करते रहते हैं। फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर की एक्स वाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है। तलाक के बाद जहां हार्दिक पांड्या का नाम जैसमिन वालिया के साथ जोड़ा गया, वहीं नताशा स्टेनकोविक का नाम उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जोड़ा गया।नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स को लेकर खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि इन दोनों की तरफ से इस प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन फैंस जब भी नताशा को अलेक्जेंडर के साथ देखते हैं, तो उन पर गुस्सा जरूर निकालते हैं। ऐसा ही कुछ नताशा की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। फैन ने नताशा स्टेनकोविक को अनफॉलो तक करने की बात कही। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।नताशा स्टेनकोविक पर भड़का फैननताशा स्टेनकोविक ने सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने खास दोस्त और जिम ट्रेनर अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ कार्डियो एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं। फैंस नताशा के इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postकोई नताशा स्टेनकोविक से उनके और हार्दिक पांड्या के तलाक के बारे में पूछ रहा है, तो कोई नताशा की फिटनेस के बारे में पूछ रहा है। वहीं नताशा और अलेक्जेंडर को साथ देखकर एक फैन ने गुस्सा जाहिर करते हुए पोस्ट पर कमेंट किया कि "इसे अनफॉलो कर दो सब लोग, ये डिजर्व नहीं करती इतने फॉलोअर्स।"नताशा स्टेनकोविक के वीडियो पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)फिटनेस फ्रीक हैं नताशा स्टेनकोविकनताशा स्टेनकोविक अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं, जिम जाना और हेल्दी ब्रेकफास्ट उनके डेली रूटीन में शामिल है। नताशा खुद को फिट रखने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। नताशा की फिजिक को देखकर लगता नहीं है कि वह एक बच्चे की मां हैं। फैंस भी नताशा स्टेनकोविक की खूबसूरती और फिजिक की खूब तारीफ करते हैं।