Natasa Stankovic scolded Agastya: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। नताशा स्टेनकोविक पिछले दो-तीन सालों में सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी हैं। नताशा स्टेनकोविक को लाखों लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। नताशा स्टेनकोविक के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, नताशा स्टेनकोविक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो खबरें हैं कि वह अपने करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स को डेट कर रही हैं। हालांकि नताशा स्टेनकोविक ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है।
वहीं, हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद नताशा स्टेनकोविक पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। नताशा स्टेनकोविक की सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर लग रहा है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं। इसी बीच, नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह अगस्त्या को डांटती हुई नजर आ रही हैं। आपको दिखाते हैं नताशा स्टेनकोविक की इंस्टाग्राम स्टोरी।
नताशा स्टेनकोविक ने अगस्त्या को लगाई फटकार
नताशा स्टेनकोविक ने सोमवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की है। स्टोरी में शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि नताशा स्टेनकोविक मेकअप कर रही हैं और बैकग्राउंड में अगस्त्या खेल रहे हैं। मेकअप करते वक्त अगस्त्या की फुटबॉल नताशा के पैर में लग जाती है और इस पर नताशा स्टेनकोविक अगस्त्या को डांट लगाती हैं और कहती हैं कि "घर में फुटबॉल नहीं खेली जाएगी।" हालांकि इसके बाद वह मुस्कराती हैं और अपना मेकअप करना शुरू कर देती हैं।
![नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की स्टोरी ((photo credit: instagram/natasastankovic__)](https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7cd8e-17391816249257-1920.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7cd8e-17391816249257-1920.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7cd8e-17391816249257-1920.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7cd8e-17391816249257-1920.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7cd8e-17391816249257-1920.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7cd8e-17391816249257-1920.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7cd8e-17391816249257-1920.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2025/02/7cd8e-17391816249257-1920.jpg 1920w)
नताशा स्टेनकोविक का बॉलीवुड करियर
गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक एक सर्बियाई मॉडल, डांसर, और अभिनेत्री हैं। उन्होंने बॉलीवुड में साल 2013 में आई फिल्म सत्याग्रह से डेब्यू किया था। नताशा ने कई फिल्मों में काम किया है, हालांकि उनकी फिल्में कुछ खास नहीं चलीं। इसके अलावा, नताशा स्टेनकोविक ने कुछ रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया है। इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन के साथ डांस नंबर 'अइयो जी' किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन रामपाल, अमृता राव, मनोज बाजपेयी और विपिन शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।