Fans called Natasa Stankovic the best mom: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हार्दिक से तलाक लेने के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हार्दिक से शादी करने के बाद उनको क्रिकेट जगत में लोकप्रियता मिल गई और फैंस भी उन्हें फॉलो करने लगे।
नताशा स्टेनकोविक की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी बीच नताशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
फैंस ने नताशा को बताया बेस्ट मॉम
नताशा स्टेनकोविक ने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनकी और उनके बेटे अगस्त्या की कई तस्वीरें हैं। ये तस्वीरें अलग-अलग गतिविधियों के दौरान की हैं।
फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, कोई उन्हें बेस्ट मॉम बता रहा है, तो कोई नताशा और अगस्त्या की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहा है।
हार्दिक और नताशा दोनों ने ली थी बेटे की जिम्मेदारी
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक कुछ महीने पहले ही हुआ था। तलाक के वक्त हार्दिक और नताशा दोनों ने ही बेटे अगस्त्या की जिम्मेदारी ली थी। जिसे यह कपल बखूबी निभा रहा है। बिजी शेड्यूल होने के बाद भी नताशा अगस्त्या के साथ वक्त बिताने की कोशिश करती हैं और हार्दिक के बगैर भी अपने बेटे का पूरा ख्याल रखती हैं।
वहीं कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थीं कि नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया वापस लौट जाएंगी, लेकिन एक बयान के जरिए उन्होंंने यह कंफर्म कर दिया था कि वह सर्बिया वापस नहीं जाएंगी। उन्होंने कहा था कि अगस्त्या मुंबई में ही रहेगा क्योंकि उसे अपने माता-पिता दोनों की जरुरत है। उसका मुंबई में ही जन्म हुआ है, वह यही रहेगा। मुंबई में रहकर ही वह अगस्त्या की परवरिश करेंगी।