Natasa Stankovic and Aleksandar Ilic Gym Video: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या जहां एक तरह अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं, वहीं दूसरी तरह उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर अलग वजह से छाई हुई हैं। हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक का नाम उनके करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जोड़ा जाता है। इसकी वजह यह है कि दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं, जिस कारण फैंस का कहना है कि नताशा, अलेक्जेंडर को डेट कर रही हैं। लेकिन इन दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है।वहीं नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या को लेकर खबरें हैं कि वह ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या की डेटिंग की खबरों के बीच नताशा स्टेनकोविक ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने क्लोज फ्रेंड अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो देख एक फैन ने दोनों पर बड़ा आरोप लगाया है। नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलिक्स भारतीय कल्चर कर रहे हैं खराब?बुधवार दोपहर नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, शेयर की गई पोस्ट में आप देख सकते हैं कि नताशा स्टेनकोविक अपने दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ नजर आ रही हैं। बस फिर क्या, फैंस को दोनों को ट्रोल करने का मौका मिल गया। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने आरोप लगाते हुए कमेंट में लिखा कि दोनों को देश से बाहर निकालो इंडिया का कल्चर खराब कर रहे हैं। वहीं एक अन्य फैन ने नताशा स्टेनकोविक पर तंज करते हुए लिखा कि इनकी जिंदगी जिम करने में ही निकल जाएगी। यह पहला मौका नहीं है, जब फैंस ने नताशा स्टेनकोविक को भारत से बाहर निकालने की बात की कही हो, पहले भी कई बार फैंस उन्हें निशाना बना चुके हैं। नताशा स्टेनकोविक पर फैन ने कसा तंज (photo credit: instagram/natasastankovic__)गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक फिटनेस फ्रीक हैं शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जब नताशा जिम ना जाती हों। मुंबई से बाहर जाने पर भी वह जिम जरुर जाती हैं। हेल्दी ब्रेकफास्ट और जिम नताशा स्टेनकोविक के डेली रुटीन में शामिल है।