Fan request to Jasmin Walia for Marriage: टीम इंडिया के खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हमेशा ही लाइमलाइट में बने रहते हैं, कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से तो कभी अपने खेल की वजह से। वहीं इस बीच हार्दिक पांड्या और ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया का रिश्ता सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जब से हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर के साथ जुड़ा है, जैस्मिन की भारत में लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।
पहले से ज्यादा संख्या में लोग उन्हें फॉलो और स्टॉक करने लगे हैं। जैस्मिन वालिया खुद भी जानती हैं उन्हें कैसे लाइमलाइट में आना है। इस बीच जैस्मिन वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी कई बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। जैस्मिन की नई पोस्ट देख एक फैन ने उनसे शादी को लेकर खास रिक्वेस्ट की है। आपको दिखाते हैं जैस्मिन की पोस्ट।
फैन ने शादी को लेकर जैस्मिन वालिया से की रिक्वेस्ट
मंगलवार शाम जैस्मिन वालिया ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह काफी हॉट लग रही हैं। फैंस भी उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं, कोई उनसे लुक की तारीफ कर रहा है तो कोई उनसे उनके और हार्दिक पांड्या के रिश्ते के बारे में पूछ रहा है।
इसी बीच एक फैन ने जैस्मिन वालिया की पोस्ट पर कमेंट कर उनसे खास रिक्वेस्ट की है। फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि भाभी आप शादी कर लो ना हार्दिक भैया से प्लीज। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि भाभी जी नमस्ते, भैया ने तो आज ऑफिशियली डिक्लेयर कर दिया।

गौरतलब है कि MI vs KKR मुकाबले के बाद जैस्मिन वालिया को मुंबई इंडियंस की बस में एंट्री करते हुए देखा गया था, जिसके बाद फैंस ने मान लिया कि हार्दिक और जैस्मिन अपने रिश्ते को सार्वजनिक भले ही ना करें लेकिन दोनों डेट कर रहे हैं। पिछले कई मैचों में लगातार जैस्मिन वालिया हार्दिक को चीयर करती हुई नजर आ चुकी हैं।