Hardik Pandya praised Ashwani Kumar: आईपीएल 2025 में बीती रात मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को वानखेड़े स्टेडियम में करारी हार थमाई। मुंबई को यह मैच जिताने में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार का योगदान सबसे अहम रहा। अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे अश्विनी ने पहले मैच में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए यह दिखा दिया कि उनके पास कितनी स्किल है। आईपीएल की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले अश्विनी ने कोलकाता के तीन खतरनाक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और कुल मिलाकर चार विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनकी जमकर तारीफ की है।
हर मैच के बाद मुंबई की टीम ड्रेसिंग रूम में कुछ अवार्ड देता है। इसमें एक बेस्ट बॉलर का अवार्ड है जो इस मैच के लिए अश्विनी को मिला। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ही अश्विनी को यह अवार्ड दिया और फिर उनकी तारीफ में कुछ बातें कहीं।
हार्दिक ने कहा, मैच शुरू होने से पहले हमने कई चीजों के बारे में बात की थी। इनमें एक यह भी था कि MI के इस बैज के लिए खेलने का क्या मतलब होता है। मुझे लगता है कि उन्होंने यह दिखा दिया कि इस बैज का क्या महत्व है और मुझे उनके ऊपर काफी गर्व है।
अपनी पहली ही गेंद पर कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट लेकर वह आईपीएल में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज बने हैं। इसके बाद उन्होंने मनीष पाण्डेय और आंद्रे रसेल के बड़े विकेट भी हासिल किए। इन दोनों ही बल्लेबाजों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। खास बात ये रही कि दोनों को ही बोल्ड करने के लिए उन्होंने शानदार जाल बिछाया था। पहले उन्होंने दोनों को ही लगातार शॉर्ट गेंद डालकर बैकफुट पर भेजा और फिर गुड लेंथ की गेंद पर विकेट हासिल किया।
अश्विनी ने गति में मिश्रण और सीम का काफी अच्छा इस्तेमाल किया। मनीष को जिस गेंद पर उन्होंने आउट किया वह स्क्रैंबल सीम से डाली थी। इसी तरह रसेल का विकेट उन्होंने वोबल सीम (दो उंगलियों को बीच गैप देकर गेंद को पकड़ना) पर चटकाया। पहले मैच में ही चार विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय बने हैं।