Social media user comment on Natasa Stankovic's loyalty: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जहां तलाक के बाद अपने क्रिकेट करियर को संवारने में व्यस्त हैं, वहीं उनकी एक्स वाइफ अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। नताशा स्टेनकोविक की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों पर खूब लाइक और कमेंट्स करते हैं।
नताशा स्टेनकोविक जैसे ही कोई पोस्ट शेयर करती हैं, वह मिनटों में वायरल हो जाती है। हालांकि कई बार नताशा को ट्रोल भी किया गया है। ऐसा ही कुछ इस एक्ट्रेस की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। दरअसल, इस सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस ने सोमवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसे देख यूजर ने नताशा की लॉयल्टी को लेकर बड़ी बात कही।
सोशल मीडिया यूजर ने नताशा स्टेनकोविक पर साधा निशाना
नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया की पॉपुलर पर्सनैलिटी में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। नताशा सोशल मीडिया पर अपने मन के विचारों को भी खूब शेयर करती हैं। इसी बीच नताशा ने सोमवार शाम अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके हालिया फोटोशूट की तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों में ब्लैक ड्रेस पहनी हुई नताशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
फैंस नताशा की खूब तारीफ कर रहे हैं। लेकिन एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि हर खूबसूरत औरत लॉयल नहीं होती है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि अब किसको आप किसको धोखा दोगी।
फैंस नताशा की पोस्ट पर तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं, कोई हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की बात कर रहा है तो कोई अलेक्जेंडर के साथ उनके रिश्ते की बात कर रहा है। दरअसल नताशा और अलेक्जेंडर को ज्यादातर एक साथ देखा जा रहा है, जिसके चलते इन दोनों की डेटिंग की बात अक्सर सोशल मीडिया पर होती रहती है।