Fan Taunt Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें पिछले साल ही उनका तलाक हुआ है। तलाक के बाद से हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक एक ही शहर में रह रहे हैं, लेकिन कैमरे के सामने अभी तक उनका मिलना नहीं हुआ है। नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं।फैंस भी उनकी हर पोस्ट खूब दिलचस्पी दिखाते हैं, हालांंकि कई बार नताशा स्टेनकोविक को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ नताशा स्टेनकोविक की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। सोमवार शाम नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसे देख एक फैन ने तंज कसते हुए उनकी तारीफ की है। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट।नताशा स्टेनकोविक की खूबसूरत तस्वीरों को देख फैन ने लगाया आरोपसोमवार शाम नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती हुईं नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी खाने की तमाम तस्वीरें शेयर की हैं, पोस्ट शेयर कर नताशा स्टेनकोविक ने कैप्शन पर लिखा कि Brunch-Lunch situation। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postइसी बीच एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक की तस्वीरों पर तंज कसते हुए उनकी तारीफ की है। फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि इतना शो ऑफ ना किया करो हमे भी खाने को मिलता है, पर क्यूट बड़ी लग रही हो आंटी।नताशा स्टेनकोविक की खूबसूरत तस्वीरों पर फैन ने कसा तंज (photo credit: instagram/natasastankovic__)नताशा स्टेनकोविक का बॉलीवुड करियरगौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक, हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। नताशा स्टेनकोविक के करियर की बात करें तो उन्होंने 2012 में भारत आकर मॉडलिंग शुरू की थी। साल 2013 में उन्होंने "सत्याग्रह" फिल्म में डांस करके बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद साल 2014 में, उन्होंने बिग बॉस 8 में भाग लिया, और 2016 में "7 ऑवर्स टू गो" फिल्म में अभिनय किया। बाद में, उन्होंने "महबूबा" डांस नंबर और "डीजे वाले बाबू" में भी नजर आई थीं।