Natasa Stankovic cryptic instagram story: सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने साल 2024 में हार्दिक पांड्या से तलाक लिया था। तलाक के बाद एक्ट्रेस-मॉडल को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। डिवोर्स के बाद भी यह रिश्ता फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। कुछ फैंस नताशा स्टेनकोविक को ट्रोल करते हैं तो कुछ फैंस नताशा स्टेनकोविक के सपोर्ट में नजर आते हैं। वहीं कई बार सही और गलत की वजह से हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के फैंस के बीच दोनों का रिश्ता मुद्दा बन जाता है।
डिवोर्स के बाद नताशा का नाम कई लोगों से जोड़ा जाने लगा था, हालांकि सार्वजनिक रुप से यह खबर सामने नहीं आई है कि वह किसे डेट कर रहे हैं। वहीं पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या का नाम भी एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। इस सब के बीच नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह अपने बारे में बताते हुए फैंस से भी सवाल पूछ रही हैं।
नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी
नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में वह कार में बैठी हुई और अपने विचारों को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन पर लिखा कि हाल ही में जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, इसके लिए मैं उत्सुक भी हूं। कैप्शन के साथ- साथ नताशा ने फैंस ने भी सवाल पूछा, उन्होंने फैंस से सवाल करते हुए पोस्ट पर लिखा कि ऐसा कौन सा सबक है जिसमें आपको काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ा हो लेकिन अब उसके लिए आप आभारी हैं।

नताशा स्टेनकोविक की इंस्टाग्राम स्टोरी को देख लग रहा है, जैसे वह इशारों- इशारों में अपने बारे में ही बात कर रही हों, भले हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की वजह सामने ना आई हो लेकिन नताशा स्टेनकोविक की इंस्टाग्राम स्टोरी देखकर लगता है कि उनके मन में अभी भी उस रिश्ते के प्रति शिकायते हैं। गौर करने वाली बात हैं कि नताशा स्टेनकोविक अक्सर ही इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक स्टोरी शेयर करती रहती हैं, कभी भगवान, कभी प्यार तो कभी दर्द का जिक्र करती हैं।