Natasa Stankovic cryptic story on instagram: नताशा स्टेनकोविक ने साल 2024 में हार्दिक पांड्या से तलाक लिया था। तलाक के बाद नताशा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। चूंकि क्रिकेट जगत में फैंस नताशा स्टेनकोविक को हार्दिक पांड्या की वजह से ही जानते थे, जिसके चलते फैंस का मानना है कि नताशा ने ही हार्दिक पांड्या को चीट किया।
डाइवोर्स के बाद नताशा का नाम उनके सबसे करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जुड़ा, वहीं पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या का नाम भी एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। इस सब के बीच नताशा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह अपने दिल का दर्द बयां करती हुई नजर आ रही हैं।
नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बयां किया दर्द
शुक्रवार शाम नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर इंग्लिश में लिखा है कि Some people aren't overreacting-they're reacting from years of unmet emotional needs. That's not drama. That's trauma। इसका हिंदी में आशय है कि कुछ लोग अतिप्रतिक्रिया नहीं कर रहे हैं - वे वर्षों से अधूरी भावनात्मक जरूरतों के कारण प्रतिक्रिया कर रहे हैं। यह नाटक नहीं है, यह आघात है। नताशा स्टेनकोविक ने अपनी स्टोरी में किसी को टैग नहीं किया है, लेकिन उनकी इंस्टा स्टोरी को देखकर लग रहा है जैसे वह किसी रिश्ते की अधिकता की बात कर रही हों। नताशा अक्सर इस तरह की स्टोरी शेयर करती रहती हैं।

कुछ समय पहले नताशा एक इंटरव्यू का हिस्सा बनीं थीं। जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा था, कि वो खुद को नई लव ऑफ लाइफ के लिए भी तैयार कर चुकी हैं। अगर उनकी लाइफ में कोई नया प्यार आता है, तो उन्हें इससे कोई ऐतराज नहीं होगा, बल्कि वो खुशी-खुशी उस मौके को जानना और समझना पसंद करेंगी। वहीं उन्होंने अपने पुराने रिश्ते के बारे में इशारों-इशारों में कहा था कि उस रिश्ते से उन्हें सबक जरुर मिला है।