क्या नताशा स्टेनकोविक उठाने वाली हैं बड़ा कदम? इंस्टाग्राम स्टोरी से तेज हुईं अटकलें

नताशा स्टेनकोविक
नताशा की तस्वीर (photo credit: instagram/natasastankovic__)

Natasa Stankovic Instagram story: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो चुका है। तलाक के बाद दोनों लंबे अरसे तक सुर्खियों में रहे। डाइवोर्स के बाद नताशा सर्बिया चली गई थीं, लेकिन अब वो वापस मुंबई आ गई हैं। नताशा भले ही हार्दिक पांड्या से अलग हो गई हो लेकिन हार्दिक और नताशा दोनों ही अपने रिश्ते की वजह से ही सुर्खियों में रहते हैं। फैंस सोशल मीडिया पर दोनों की सच्चाई पूछते रहते हैं। हाल ही में नताशा की नई इंस्टाग्राम स्टोरी से अटकले तेज हो गई हैं।

हालांकि हार्दिक और नताशा दोनों ने ही ना ही तलाक के पहले ना ही तलाक के बाद इस रिश्ते के बारे में खुलकर कुछ भी कहा। वहीं हार्दिक से तलाक के बाद नताशा ने सोशल मीडिया से दोस्ती कर ली है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती रहती हैं। इसी कड़ी में नताशा ने आज यानि शनिवार की दोपहर अपने इंस्टाग्राम पर खास स्टोरी शेयर की है जिसे देखकर लग रहा है कि नताशा किसी बात की ओर इशारा कर रही हैं। आपको बताते हैं कि नताशा ने अपने स्टोरी में क्या शेयर किया है। उनकी इस स्टोरी के बाद फैंस अलग अलग मतलब निकालने लगे हैं।

नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर खास स्टोरी की शेयर

नताशा अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर स्टोरी और पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अमूमन लोग सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजे शेयर करते हैं। जैसे वह दुखी हैं तो कोई दुखभरी शायरी, खुश हैं तो अपनी उस तरह की तस्वीरें शेयर करते हैं। नताशा की स्टोरी और पोस्ट देखकर लगता है जैसे वह अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं। वह अपने आप को व्यस्त रखने के लिए दिनभर काम करती हुई नजर आती हैं। वहीं नताशा की अधिकतर पोस्ट के कुछ ना कुछ मायने जरूर होते हैं।

वहीं आज दोपहर यानि शनिवार को नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा कि कमिंग सून (Coming Soon)। नताशा की स्टोरी देख ऐसा लग रहा है जैसे वह कहीं जाने की जाने की बात कर रही हैं या कोई बड़ा फैसला लेने वाली हैं। इसमें उनके बड़े परदे पर लौटने की ओर भी इशारा हो सकता है। गौरतलब है कि उन्होंने कई मूवीज में या एल्बम में पहले काम किया है। नताशा ने अपनी ताजा इंस्टाग्राम स्टोरी में एथनिक लुक वियर किया हुआ है। नताशा इस लुक में काफी सुंदर लग रही हैं।

नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की स्टोरी ( photo credit: instagram/ natasastankovic__)
नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की स्टोरी ( photo credit: instagram/ natasastankovic__)

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now