‘सीख रही हूं...,’ नताशा स्टेनकोविक ने लिखी खास बात; फैन ने कहा Best Mother

हार्दिक पांड्या
नताशा और अगस्त्या की तस्वीर (photo credit: instagram/natasastankovic_)

Natasa Stankovic Instagram post: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक भले ही एक- दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन किसी ना किसी वजह से हार्दिक और नताशा के तार सोशल मीडिया पर जुड़ ही जाते हैं। हार्दिक और नताशा दोनों ने ही तलाक के वक्त अगस्त्या के पालन- पोषण की जिम्मेदारी ली थी। वहीं मुंबई आने के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्या के साथ बहुत कम ही नजर आ रही थीं।

अगस्त्या को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस वक्त अगस्त्या ना ही नताशा के साथ नजर आ रहे हैं और ना ही हार्दिक के साथ नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगस्त्या अपने माता- पिता के बिना बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं। इसी कड़ी में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर खास कैप्शन के साथ कई तस्वीरे पोस्ट की हैं, जिस पर फैंस ने अगस्त्या की मां नताशा के लिए खास बात कही है।

नताशा स्टैनकोविक ने खास कैप्शन के साथ शेयर किया पोस्ट

नताशा स्टैनकोविक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। ऐसा नहीं है कि उनके सोशल मीडिया पर सिर्फ उनकी ही तस्वीरें हों। वह अपने साथ- साथ अगस्त्या की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अगस्त्या के साथ मौजूद नहीं हैं, लेकिन अगस्त्या की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं। जिससे जाहिर है कि नताशा कितना भी बिजी क्यों ना हों, लेकिन वह अपने जिगर के टुकड़े अगस्त्या को नजरअंदाज नहीं करती हैं। हाल ही में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक, दो नहीं बल्कि अपनी और अगस्त्या की तमाम तस्वीरें शेयर की हैं। साथ में उन्होंने पोस्ट पर खास कैप्शन भी लिखा है कि सीख रही हूं कि हर लम्हे में मौजूद रहूं (Learning to be present in every moment)...।

पोस्ट में आप देख सकते हैं कि कैसे नताशा अपने बेटे के साथ एंजॉय कर रही हैं। वो अगस्त्या के साथ वक्त बिता रही हैं और उसके साथ खेल रही हैं। वहीं नताशा की पोस्ट पर फैंस ने कमेंट कर लिखा कि तुम एक बेहतरीन मां हो(u r best mother)।

नताशा की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)
नताशा की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now