Natasa Stankovic Showers Love On Instagram Story: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ में जो कुछ भी हुआ वह जगजाहिर है। तलाक के बाद हार्दिक और नताशा दोनों ही पूरी तरह से अपने करियर और बेटे अगस्त्या पर ध्यान दे रहे हैं। जहां हार्दिक अपने क्रिकेटर करियर को संवार रहे हैं, वहीं नताशा जल्द ही फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रही हैं। इसी कड़ी में नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्यार भरी बात कही है।
नताशा स्टेनकोविक ने जताया प्यार
नताशा स्टेनकोविक की इंस्टाग्राम पोस्ट से ज्यादा उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी खास होती है। नताशा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अक्सर अपने जीवन से जुड़ी बात शेयर करती हैं, अपने अनुभव को शेयर करती हैं। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को अलग हुए काफी समय बीत चुका है, फिर भी लगता है, जैसे नताशा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए हार्दिक पांड्या को कुछ समझाना या उनसे कुछ कहना चाह रही हैं।
वहीं नताशा स्टेनकोविक ने एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्यार भरी बात कही है। नताशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अगस्त्या की तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है कि "together we can change the world" । जाहिर है नताशा अपने बेटे के साथ की बात कर रही हैं। नताशा स्टेनकोविक बिजी शेड्यूल होने के बाद भी अगस्त्या को समय देने की पूरी कोशिश करती हैं। यहां तक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर नताशा को उनके फैंस बेस्ट मॉम का खिताब भी दे चुके हैं।
अगस्त्या की परवरिश हार्दिक और नताशा दोनों की जिम्मेदारी
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के रिश्ते को लेकर साल 2024 की शुरुआत से ही तमाम खबरें आने लगी थीं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है और दोनों बहुत जल्द अलग हो जाएंगे। लेकिन दोनों ने इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा और साल के बीच में जुलाई महीने में दोनों ने एक पोस्ट के जरिए कन्फर्म कर दिया है कि अब उनके रास्ते अलग- अलग हो गए हैं। वहीं तलाक के वक्त हार्दिक और नताशा दोनों ने ही बेटे अगस्त्या के पालन- पोषण की जिम्मेदारी ली थी। जिसे दोनों ही बखूबी निभा रहे हैं। अगस्त्या के लिए हार्दिक और नताशा दोनों का ही प्यार सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलता है। वहीं कुछ समय पहले नताशा ने यह भी कंफर्म कर दिया कि वह कभी भी विदेश नहीं जाएंगी बल्कि मुंबई में रहकर ही अगस्त्या की परवरिश करेंगी।