Natasa Stankovic share a instagram story: सर्बियाई मॉडल और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया की मशहूर पर्सनैलिटी में से एक हैं। नताशा स्टेनकोविक के लाखों भारतीय फैंस हैं, जो उन्हें देखना पसंद करते हैं। हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद से तो नताशा स्टेनकोविक पहले से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगीं हैं और फैंस भी उन पर नजर बनाए रहते हैं, कि उनके फेवरेट क्रिकेटर की एक्स वाइफ की पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है। तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक के कई वीडियो ऐसे सामने आए हैं जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया है।
हालांकि नताशा स्टेनकोविक इन सब बातों को नजरअंदाज कर अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। नताशा अपने काम के साथ- साथ अपने बेटे अगस्त्या का भी पूरा ध्यान रखती हैं। इसी बीच नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं। इसके पहले (गुरुवार) को हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह अपने बेटे के साथ कूल लुक में नजर आ रहे थे।
हार्दिक पांड्या के बाद नताशा ने शेयर की अगस्त्या की तस्वीर
नताशा स्टेनकोविक ने शुक्रवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वह अपने बेटे अगस्त्या के साथ झूले पर बैठी हुईं नजर आ रही है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ हार्ट इमोजी शेयर की है। नताशा ने अपनी स्टोरी पर एक नहीं बल्कि पांच तस्वीरें शेयर की है।
गौरतलब है कि तलाक के बाद हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच किसी भी तरह का मनमुटाव देखने को नहीं मिला है और ना ही दोनों ने किसी के ऊपर कोई आरोप लगाया है। हार्दिक और नताशा ने एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर तलाक की पुष्टि कर दी थी, उस वक्त भी इस हार्दिक और नताशा ने यह नहीं बताया था कि किस वजह से उनका तलाक हुआ है।जैसा कि उस पोस्ट में आपसी सहमति से हार्दिक और नताशा ने कहा था कि दोनों लोग ही बेटे की जिम्मेदारी निभाएंगे और उसे खुश रखेंगे ऐसा ही तलाक के बाद देखने को मिला है।