"हम निश्चित रूप से चुनौती देने में सक्षम हैं" - भारत दौरे को लेकर दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने दिया बड़ा बयान 

नाथन लियोन ने भारत में आकर भारतीय टीम को हराने का विश्वास जताया है
नाथन लियोन ने भारत में आकर भारतीय टीम को हराने का विश्वास जताया है

भारत को उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हराना हमेशा से ही मुश्किल रहा है और पिछले एक दशक में यह काम टीम इंडिया ने और मुश्किल कर दिया है। कई बड़ी टीमें भारत आईं लेकिन सीरीज हार की निराशा के साथ लौटना पड़ा। कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के साथ भी हुआ है। कंगारू टीम ने 2004 में एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई में चार मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) को 2-1 से जीता था। हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) को पूरा विश्वास है कि उनकी टीम इस बार भारत को कड़ी चुनौती पेश करेगी।

2017 में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत का दौरा किया था और कंगारू टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर शानदार शुरुआत की थी। हालाँकि इसके बाद टीम कुछ करीबी मौकों को चूक गई और सीरीज जीतने का मौका मिस कर दिया। स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

कोडस्पोर्ट्स से बात करते हुए लियोन ने कहा कि पाकिस्तान का एक सफल दौरा उन्हें भारत दौरे के लिए अच्छी स्थिति में रखना चाहिए। 34 वर्षीय को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को मेजबान टीम के खिलाफ टॉप पर बने रहने के लिए बुनियादी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने कहा,

हम जानते हैं कि हम भारत को चुनौती देने में सक्षम हैं, यह निश्चित रूप से है। यह एक बड़ी चुनौती होने जा रही है लेकिन हम पाकिस्तान में अपने प्रदर्शन से बहुत कुछ ले सकते हैं। यह बुनियादी बातों को ठीक करने के बारे में है, खुद से बहुत आगे नहीं जाना और चुनौती का आनंद ले रहे हैं - मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ी चुनौती होगी।

लियोन ने ऑस्ट्रेलिया और भारत की प्रतिद्वंदिता को एशेज के बराबर ही बताते हुए कहा,

यह बड़े पैमाने पर है। यह एशेज जैसी होती जा रही है, जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। यह कुछ ऐसा है जिसका एक ऑस्ट्रेलियाई पक्ष के रूप में हम सम्मान करते हैं और वहां जाते हैं और डरे नहीं या ऐसा कुछ भी नहीं है। वास्तव में चुनौती को स्वीकार करें और वास्तव में कुछ सकारात्मक क्रिकेट खेलें जो हम अतीत में कर पाए हैं।

नाथन लियोन ने भारत के आखिरी दौरे पर टेस्ट सीरीज में 19 विकेट चटकाए थे और भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने थे। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की चौथी पारी में उन्होंने पांच विकेट लेते हुए अपनी टीम को यादगार सीरीज जीत दिलाई।

भारत के 2017 दौरे को लेकर भी नाथन लियोन ने दी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया था
ऑस्ट्रेलिया ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया था

लियोन के मुताबिक 2017 में खेली गई सीरीज उनकी टीम को जितनी चाहिए थे लेकिन मौका गंवा दिया। उनका मानना है कि पाकिस्तान में मिली सीरीज काफी अहम है और यह टीम को निरंतरता बनाये रखने में अहम भूमिका निभाएगी। ऑफ स्पिनर ने कहा,

अगर मैं अतीत में सीरीज को देखता हूं, तो भारत में 2017 में, हमें वह सीरीज जीतनी चाहिए थी। हमने इसे भर दिया। एक से ग्यारह तक की हमारी बल्लेबाजी, मेरी नजर में, हमें उस विकेट पर 180 रनों का पीछा करने में सक्षम होना चाहिए था। कुछ ऐसी सीरीज हैं जो मेरे लिए ऐसी थीं कि हमें जीतना चाहिए था लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। पाकिस्तान जाना वास्तव में अच्छा था, वही प्रक्रिया करते रहें, बेहतर होने की कोशिश करते रहें और हम इस बार सही परिणाम प्राप्त करने में सक्षम थे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम सितम्बर से नवंबर के बीच भारत दौरे पर आएगी लेकिन उससे पहले टीम श्रीलंका के दौरे पर जायेगी, जहाँ टीम को तीनों प्रारूप में सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज में दो मैच खेले जायेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now