KL Rahul at No.3 in Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है। जहां बॉक्सिंग डे के दिन खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को ओपनिंग से हटाकर नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया।
मेलबर्न टेस्ट में केएल राहुल को करनी पड़ी नंबर-3 पर बल्लेबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज के पहले तीनों ही मैच में केएल राहुल से ओपनिंग करायी गई जहां उनका शानदार प्रदर्शन भी रहा, लेकिन मेलबर्न टेस्ट मैच में उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका नहीं मिला, क्योंकि उस स्थान पर कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से वापसी की और यशस्वी जायसवाल के साथ वो ओपनिंग के लिए उतरे।
केएल राहुल से नाथन लियोन ने पूछा तीखा सवाल
केएल राहुल कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद नंबर-3 पर खेलने उतरे। राहुल के इस मैच में वन डाउन बैटिंग क्रम पर आने को लेकर उन्हें एक बहुत ही तीखे सवाल का सामना करना पड़ा। राहुल के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने राहुल से बहुत ही बड़ा सवाल कर दिया। लियोन ने राहुल से पूछा कि, आपने क्या गलती कि थी कि आपको वन डाउन पर उतारा?
नाथन लियोन ये सवाल पूछकर हंसते हुए चल देते हैं, लेकिन इस सवाल का केएल राहुल के पास कोई जवाब नहीं होता है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 2 टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के बाद खुद को ओपनिंग में प्रमोट किया। लेकिन यहां भी रोहित शर्मा का खराब दौर जारी रहा और वो सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। वहीं केएल राहुल ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए 24 रन की पारी खेली। लेकिन कहीं ना कहीं नाथन लियोन ने केएल राहुल की दुखती रग पर हाथ रख दिया।
आपको बता दें कि इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जहां कप्तान रोहित शर्मा उपस्थित नहीं थे, ऐसे में केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा गया था। इसके बाद से वो लगातार ओपनिंग में ही बल्लेबाजी करते रहे और उन्होंने 3 मैच की 6 पारियों में 235 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतकीय पारियां खेली।