ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। नाथन लियोन अब टेस्ट मैचों में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान किया। अब नाथन लियोन टेस्ट विकेटों के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श से आगे निकल गए हैं।
नाथन लियोन का प्रदर्शन पहली पारी में काफी अच्छा रहा। उन्होंने 8.1 ओवर में ही 43 रन देकर 4 विकेट लिया। इसके साथ ही अब लियोन के टेस्ट क्रिकेट में 521 विकेट हो गए हैं। कर्टनी वॉल्श की अगर बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान 519 विकेट लिए थे लेकिन लियोन अब उनसे आगे निकल गए हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
नाथन लियोन 500 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं
नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 500 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले शेन वॉर्न ने 708 विकेट लिए थे। इसके अलावा ग्लेन मैक्ग्रा ने भी 563 विकेट लिए थे और अब लियोन के 521 विकेट हो गए हैं।
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 133 मैचों में 800 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 67 बार 5 और 22 बार 10 विकेट लेने का कारनामा एक मैच में किया। वहीं इस लिस्ट में दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए थे। "बॉल ऑफ द सेंचुरी" फेंकने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाए थे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का नाम भी इस लिस्ट में है। अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट चटकाए थे।