नाथन लियोन ने रचा इतिहास, WTC में यह बड़ा कमाल करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Photo Credit_Getty)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Photo Credit_Getty)

Nathan Lyon Created History in the WTC: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा एडिशन अब अपने आखिरा पड़ाव पर है। जहां इन दिनों ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साईकिल के फाइनल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है।

श्रीलंका की सरजमीं पर नाथन लियोन ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए वो मुकाम हासिल किया है, जो टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे आर अश्विन भी नहीं कर सके। और वो इस इवेंट के इतिहास में अपना साथी खिलाड़ी कप्तान पैट कमिंस को पीछे कर सबसे आगे पहुंच गए हैं।

नाथन लियोन ने रचा इतिहास, WTC में पूरे किए 200 विकेट

जी हां..नाथन लियोन ने WTC के इतिहास में एक बड़ा कमाल कर दिया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 200 विकेट के आंकड़े को हासिल कर लिया है। नाथन लियोन WTC में ये मुकाम हासिल करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले उनके ही साथी खिलाड़ी पैट कमिंस ने टेस्ट चैंपियनशिप में 200 विकेट को पूरा करने में सफलता हासिल की है।

WTC में 200 विकेट लेने वाले पैट कमिंस के बाद बने दूसरे गेंदबाज

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन नाथन लियोन ने श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान जैसे ही दिनेश चांडिमल को ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराया। इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 200 विकेट पूरे कर दिए। लियोन ने इस टूर्नामेंट के अपने 49वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की। इसके बाद भी लियोन का प्रभाव जारी रहा और उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पैट कमिंस को पीछे कर दिया और खुद नंबर-1 विकेट टेकर बन गए हैं।

WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

नाथन लियोन- 203 विकेट

पैट कमिंस- 200 विकेट

आर अश्विन- 195 विकेट

मिचेल स्टार्क- 168 विकेट

जसप्रीत बुमराह- 156 विकेट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नाथन लियोन 200 विकेट तक पहुंचने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने। उनके बाद भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का नंबर है। उन्होंने WTC इतिहास में 195 विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications