ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कारनामा किया है। वो टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे डे-नाईट टेस्ट मैच के दौरान हासिल की।
नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान तीन विकेट लिए और दूसरी पारी में एक विकेट चटकाया। अल्जारी जोसेफ का विकेट लेने के साथ ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे हो गए और अब वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 8वें पायदान पर आ गए हैं।
नाथन लियोन के 112 मैचों में 450 विकेट हो गए हैं
नाथन लियोन की अगर बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया के एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं और पिछले कई सालों से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक 112 मैचों की 211 पारियों में 450 विकेट लिए हैं। उन्होंने 21 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार 10 विकेट हॉल लिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के 442 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ा था और अब उनके 450 विकेट हो गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 133 मैचों में 800 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 67 बार 5 और 22 बार 10 विकेट लेने का कारनामा एक मैच में किया। वहीं इस लिस्ट में दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए थे। शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाए थे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का नाम भी इस लिस्ट में है। अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट चटकाए थे।