ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने अक्षर पटेल (Axar Patel) और रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) के बल्लेबाजी की काफी तारीफ की है। अश्विन और अक्षर पटेल ने दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन जबरदस्त बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किलों से निकाला और उनकी इस बल्लेबाजी से नाथन लियोन काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि अक्षर और अश्विन को लोअर ऑर्डर का बल्लेबाज कहना सही नहीं होगा क्योंकि ये खिलाड़ी काफी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं।
दरअसल दिल्ली टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए एक समय भारतीय टीम ने 139 रन तक ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। भारतीय टीम उस समय ऑस्ट्रेलिया से 124 रन पीछे थी और ऐसा लगा था कि मेहमान टीम एक बड़ी बढ़त हासिल कर लेगी। हालांकि इसके बाद अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 114 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया और कंगारू टीम का बड़ी बढ़त हासिल करने का सपना टूट गया।
अक्षर पटेल और अश्विन टॉप ऑर्डर जैसे बल्लेबाज हैं - नाथन लियोन
दिन का खेल खत्म होने के बाद अक्षर पटेल और अश्विन के बल्लेबाजी की नाथन लियोन ने काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
ये दोनों लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं हैं। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन आसानी से दुनिया के किसी भी टॉप-6 में बल्लेबाजी कर सकते हैं। इन्हें निचले क्रम का बल्लेबाज कहना सही नहीं होगा। भारत का टॉप ऑर्डर काफी लंबा है। मैं अपने पांच विकेट हॉल से काफी खुश हूं लेकिन अभी भी इस टेस्ट मैच में काफी कुछ बाकी है।
आपको बता दें कि नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेकर श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने भारत के खिलाफ पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मुरलीधरन के रिकॉर्ड को अपने नाम किया। मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 7 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। वहीं लियोन ने आठवीं बार भारत के खिलाफ यह कारनामा किया।