NZ vs AUS: न्यूजीलैंड में पंजा खोल नाथन लायन ने रचा इतिहास, खास मामले में की शेन वॉर्न और मुरलीधरन की बराबरी

New Zealand v Australia - Men
नाथन लियोन ने की शानदार गेंदबाजी

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand vs Australia) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज खत्म हो गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 172 रनों से मात दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में नाथन लायन (Nathan Lyon) ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। इन 6 विकेटों के साथ लायन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) और श्रीलंकाई दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

नाथन लायन ने अपने टेस्ट करियर में 9वीं बार मेजबान देश में पांच या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। नाथन लायन ने अपने करियर में श्रीलंका, वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में टेस्ट खेलते हुए पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने ही 9-9 बार मेजबान देशों में पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए लेने का कारनामा किया था। इन गेंदबाजों के अलावा पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम, वकार यूनिस और दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन ने 8-8 बार मेजबान देशों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी में कीवी बल्लेबाज नाथन लायन के सामने रन बनाने में काफी परेशान नजर आए। लायन के सामने कोई भी बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। इस ऑफ स्पिनर ने दूसरी पारी में 27 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 65 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।

नाथन लायन ने इस मैच की पहली पारी में भी शानदार गेंदबाजी की थी और उन्होंने 8.1 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। लायन ने कुल मिलाकर इस मुकाबले में 10 विकेट झटके। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 41 रनों का योगदान दिया था।

Quick Links