वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में लीग स्टेज के आधे से ज्यादा मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। ऐसे में कुछ टीमों के सेमीफाइनल में जाने और कुछ के बाहर होने की भी तस्वीर लगभग साफ़ हो चुकी है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज टेस्ट गेंदबाज नाथन लायन (Nathan Lyon) ने उन दो टीमों के नाम का खुलासा किया है, जो उनके मुताबिक मौजूदा आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलेंगी। लायन को लगता है कि वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण का फाइनल अंकतालिका में टॉप पर मौजूद भारत और चौथे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।
घरेलू सरजमीं पर भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मैच न हारने वाली इकलौती टीम है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने अभी तक अपने सभी छह मुकाबले जबरदस्त अंदाज में जीते हैं। वहीं, पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबले गंवाए थे लेकिन इसके बाद लय हासिल की और लगातार चार मैच अपने नाम कर चुकी है।
नाथन लायन ने भारत पर घरेलू फैंस की उम्मीदों के दबाव का जिक्र किया
सेन 1170 ब्रेकफास्ट पर बोलते हुए नाथन लायन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल होने की बात कही, साथ ही मेजबानों पर घरेलू फैंस के दबाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो मेरा मानना है कि यह ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत फाइनल होगा। भारत मेरे लिए नंबर एक (पसंदीदा) है और यह देखना रोमांचक है। भारत पर पूरे देश की उम्मीदों का दबाव भी है जो उनसे जीतने की उम्मीद कर रहा है और उनके फैंस बहुत भावुक हैं। हालाँकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया भी पूरा जोर लगा सकती है।
लीग स्टेज में भारत ने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया था और उसे बुरी तरह मात दी थी। चेन्नई में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 199 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 41.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाते हुए जीत दर्ज की थी। इससे पहले भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-1 से मेजबानों ने जीत दर्ज की थी।