"5-0 से ..." - ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने टीम इंडिया को दी धमकी, सूपड़ा साफ का किया दावा

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four - Source: Getty
नाथन लियोन की भूमिका काफी अहम रहेगी

Nathan Lyon prediction Australia 5-0 win in Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है। पहले टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने इस ट्रॉफी को जीतने के लिए खुद को बेकरार बताया था और अब ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने दावा किया है कि टीम इंडिया को बुरी तरह हराएंगे और ऑस्ट्रेलिया 5-0 से सीरीज अपने नाम करेगी। लियोन का इस तरह का दावा भारतीय फैंस को बिलकुल रास नहीं आने वाला, क्योंकि टीम इंडिया ने पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अपना दबदबा बना रखा है।

इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार नहीं, बल्कि पांच टेस्ट खेले जाने हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में सीरीज होने के बावजूद, टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम ने पिछले दो दौरे से निराश नहीं किया है और लगातार दो सीरीज जीती हैं। इस बार उसका प्रयास सीरीज जीत की हैट्रिक का होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि इस बार घरेलू सरजमीं पर शर्मिंदा ना होना पड़े। दोनों टीम के बीच नवंबर-दिसंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होनी है।

नाथन लियोन ने किया भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप का दावा

एक पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली के साथ मौजूद नाथन लियोन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर कहा,

"मुझे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीते हुए 10 साल हो गए हैं। मैंने इस सीरीज के बारे में तब सोचना शुरू किया जब इंग्लैंड का भारत में दौरा खत्म हो गया था। मुझे गेम पसंद है और मैं एक अच्छा टेस्ट मैच देखना चाहूंगा लेकिन लंबे समय से इस सीरीज पर मेरी नजरें हैं। मेरी भविष्यवाणी है कि 5-0 से ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत दर्ज करेगी।"

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली गई पिछली चार सीरीज में भारत ने ही बाजी मारी है और ऑस्ट्रेलिया को निराश होना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज जीत 2014/15 में दर्ज की थी, जबकि क्लीन स्वीप 2011/12 में अपनी सरजमीं पर किया था। हालांकि, अब दोनों ही टीम काफी बदल चुकी हैं और कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। इसी वजह से सभी को कड़ी टक्कर की उम्मीद है और सीरीज के लिए उत्साह भी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now