ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के लेग स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने आईपीएल (IPL) में खेलने के बाद कैमरन ग्रीन में हुए बदलाव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नाथन लियोन के मुताबिक कैमरन ग्रीन के अंदर आईपीएल में खेलने के बाद काफी ज्यादा बदलाव आ गया है और टीम के अंदर उनकी उपस्थिति अब काफी ज्यादा बदल गई है।
आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान कैमरन ग्रीन काफी महंगे दाम में बिके थे। पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन के दौरान कैमरन ग्रीन के लिए जमकर बोली लगाई थी और उन्हें 17.50 करोड़ में खरीदा था। ग्रीन मुंबई इंडियंस इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर और आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर बने थे। आईपीएल में उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा। उन्होंने कई मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में भी विकेट निकाले।
कैमरन ग्रीन का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया है - नाथन लियोन
नाथन लियोन ने कैमरन ग्रीन के आईपीएल में खेलने और भारत के खिलाफ शतक लगाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। cricket.com.au से बातचीत में उन्होंने कहा,
आईपीएल का हिस्सा होने के बाद टीम में कैमरन ग्रीन की जो उपस्थिति है, उसमें निश्चित तौर पर बदलाव आया है। अहमदाबाद में वो शतक लगाने के बाद भी उनके अंदर काफी कुछ चेंज हुआ है। अब उनका कॉन्फिडेंस पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है और वो खुद से बाहर आ रहे हैं और टीम पर ध्यान देते हैं। मेरे हिसाब से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा होने और रोहित शर्मा के साथ खेलने से उन्हें काफी फायदा हुआ है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ समय से कैमरन ग्रीन ने टेस्ट फॉर्मेट की प्लेइंग 11 में अपनी जगह सुनिश्चित की है, जो टीम को गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन कर काफी संतुलन देते हैं। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनकी भूमिका अहम हो सकती है।