ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सताया यशस्वी जायसवाल का डर, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर दिया बड़ा बयान

vishal
India v Ireland - ICC Men
यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अहम भूमिका निभा सकते हैं

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गई है। इससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। जिसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना दमखम दिखा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है।

पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराया था। लेकिन इस बार कंगारू टीम पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। दूसरी तरफ टीम इंडिया एक बार फिर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। उससे पहले इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज को टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का डर सता रहा है। जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बड़ी बात कही है।

यशस्वी जायसवाल से डरे नाथन लियोन

यशस्वी जायसवाल ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस सीरीज में उनके बल्ले से दोहरा शतक भी निकला था। वहीं अब जायसवाल की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने कहा,

यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह से इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी की थी, अब वो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।

बता दें, इस सीरीज में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 712 रन निकले थे। जायसवाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। इस बार जायसवाल का सामना ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाजी लाइनअप से होने वाला है। ऐसे में जायसवाल को भी थोड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

पिछली हार का बदला लेना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया

पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। 10 साल से कंगारू टीम इस ट्रॉफी को जीत नहीं पाई है। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया अपना पूरा दमखम लगाकर इस सीरीज को जीतना चाहेगी। हालांकि भारत के सामने उसके लिए ये उतना आसान नहीं होने वाला है। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया को साल 2014-15 में हराया था। इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया जीत की तलाश कर रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now