NZ vs AUS: नाथन लायन ने वेलिंग्टन टेस्ट में दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को छोड़ा पीछे

New Zealand v Australia - Men
New Zealand v Australia - Men's 1st Test: Day 4

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड दौरे पर जीत के साथ शुरुआत की थी और दो मैचों की टेस्ट सीरीज (NZ vs AUS) के पहले मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को हराया। कंगारुओं की जीत में ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) का बहुत ही अहम योगदान रहा, जिन्होंने मुकाबले की दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटके। इस दौरान दूसरी पारी में छह विकेट लेकर लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली (Dennis Lillee) को पीछे छोड़ दिया।

369 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पारी को 111/3 के स्कोर से आगे बढ़ाया। हालाँकि, जल्द ही नाथन लायन ने रचिन रविंद्र (59) को चलता किया और अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने टॉम ब्लंडेल (0) और ग्लेन फिलिप्स (1) को चलता कर पारी में पांच विकेट पूरे किये, जिसमें दो विकेट उन्होंने तीसरे दिन ही हासिल कर लिए थे। कप्तान टिम साउदी (7) के रूप में लायन ने अपना छठा विकेट हासिल किया। उन्होंने दूसरी पारी में 27 ओवर में आठ मेडन समेत 65 रन खर्च किये और छह सफलताएं अपने नाम की।

नाथन लायन सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने

नाथन लायन ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 128 मैचों की 240 पारियों में 24 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं, डेनिस लिली ने 70 मैचों की 132 पारियों में 23 बार पांच विकेट हासिल किये थे। इस मामले में दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न टॉप पर हैं। वॉर्न ने 145 मैचों की 273 पारियों में 37 बार पारी में पांच विकेट लिए थे। वहीं, दूसरे स्थान पर मौजूद ग्लेन मैक्ग्रा ने 128 मैचों की 243 पारियों में 29 बार ऐसा किया था।

वेलिंग्टन टेस्ट में नाथन लायन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में चार विकेट झटके थे। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी भी खेली थी। वहीं, न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को सस्ते में समेटने में अहम रोल अदा किया। इस तरह लायन के लिए यह मुकाबला काफी खास रहा।

Quick Links