ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Sri Lanka v Australia - First Test: Day 3
Sri Lanka v Australia - First Test: Day 3

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड एमा मैक्कार्थी के साथ सात फेरे लिए। नाथन लियोन ने ये जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। इसके बाद फैंस और उनके साथी क्रिकेटर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

नाथन लियोन लंबे समय से एमा मैकार्थी के साथ रिलेशनशिप में थे और अब दोनों ने शादी कर ली है। ब्रेट ली, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस और सीन एबॉट जैसे क्रिकेटरों ने नाथन लियोन को उनकी शादी की बधाई दी।

नाथन लियोन और मैक्कार्थी पांच साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। खबरें ये भी हैं कि दोनों ने पिछले साल ही सगाई की थी। कई बार मैक्कार्थी को नाथन लियोन के लिए स्टेडियम में चीयर करते हुए देखा गया था। आपको ये भी बता दें कि नाथन लियोन की ये दूसरी शादी है। लियोन ने अपनी पहली पत्नी मेलिसा वारिंग से तलाक ले लिया था। लियोन के दो बच्चे हैं और दोनों ही अपनी मां के साथ रहते हैं।

नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में 10वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं

आपको बता दें कि नाथन लियोन ने हाल ही में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने टॉप-10 लिस्ट में जगह बना ली थी।

नाथन लियोन के अब 110 टेस्ट मैचों में 438 विकेट हो गए हैं। वो इस वक्त सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। 9वें नंबर पर मौजूद डेल स्टेन से वो महज 1 विकेट पीछे हैं। वहीं दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से 4 विकेट पीछे हैं। लियोन जल्द ही इन गेंदबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment