Australia Could Drop Nathan McSweeney From Boxing Day Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। ये बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा और इसी वजह से इसकी अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया चाहेगी कि इस मुकाबले में हर-हाल में जीत दर्ज की जाए ताकि सीरीज में बढ़त बनाई जा सके। इसके लिए वो अपनी टीम में बड़ा बदलाव भी कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच से सलामी बल्लेबाज नाथन मैक्स्वीनी को ड्रॉप कर सकती है। उनका प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
नाथन मैक्स्वीनी की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा रहा नहीं है। उन्होंने पिछले महीने ही अपना डेब्यू किया था लेकिन अभी तक कोई छाप नहीं छोड़ पाए हैं। अभी तक 3 मैचों में वो केवल 72 रन ही बना पाए हैं। कई पारियों में तो वो 10 का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए हैं। इसी वजह से उनके ऊपर अब काफी सवाल उठने लगे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में युवा खिलाड़ी को किया जा सकता है शामिल
सिडनी मार्निंग हेराल्ड और कोड स्पोर्ट्स के मुताबिक लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से नाथन मैक्स्वीनी को ऑस्ट्रेलियाई टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। नाथन की जगह युवा बल्लेबाज सैम कोंटास को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि रिजर्व बल्लेबाज जोश इंग्लिस भी शामिल किए जा सकते हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान शुक्रवार को किया जाएगा। जोश हेजलवुड जो इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया जा सकता है।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबर है। भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट मैच जीता था और वापसी कर ली थी। ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला लगातार बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था।