टेस्ट सीरीज के बीच बदला स्क्वाड, धाकड़ ऑलराउंडर दूसरे मैच से बाहर; रिप्लेसमेंट के रूप में अनकैप्ड खिलाड़ी को मिला मौका 

New Zealand v England - 2nd Test: Day 3 - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान नाथन स्मिथ

Zakary Foulkes replaces Nathan Smith New Zealand Test Squad: जिम्बाब्वे दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने आसानी से अपने नाम किया था और 1-0 की बढ़त बना रखी है। अब दोनों टीमों के बीच बुलवायो में ही 7 अगस्त से दूसरा टेस्ट होना है और इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड में बदलाव की घोषणा की है, जो चोट के कारण करना पड़ा है। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को पहले मैच में चोट लग गई थी, इसी वजह से उनके स्थान पर जकारी फॉलक्स को शामिल किया गया है, जो स्मिथ की तरह ही स्किल वाले खिलाड़ी हैं।

Ad

बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे स्मिथ

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन नाथन स्मिथ बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। स्मिथ को पेट में चोट लग गई थी। बाद में एमआरआई से खिंचाव की पुष्टि हुई, जिससे उबरने में लगभग दो से चार हफ्ते लगेंगे। इसी वजह से स्मिथ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। स्मिथ ने 79 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली थी और फिर इंजरी की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। हालांकि, उनकी चोट से न्यूजीलैंड को नुकसान नहीं हुआ था, क्योंकि कीवी टीम ने जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में सस्ते में ही समेट दिया था और उसे 8 रन का टारगेट मिला था, जो उसने एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। स्मिथ ने जिम्बाब्वे की पहली पारी में 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

जकारी फॉलक्स की बात करें तो उनका अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन वह न्यूजीलैंड के लिए 1 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास में फॉलक्स के नाम 19 मैचों में 544 रन और 57 विकेट दर्ज हैं।

Ad

बेन लिस्टर को भी कवर के तौर पर मिली जगह

न्यूजीलैंड ने अपने टेस्ट स्क्वाड में कवर के तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को भी शामिल किया है। लिस्टर को विलियम ओ'रूर्के के कवर के तौर पर जगह मिली है, जिन्हें पहले टेस्ट के तीसरे दिन पीठ में अकड़न का अनुभव हुआ था। ऐसे में अगर ओ'रूर्के नहीं खेल पाए तो कीवी टीम के पास लिस्टर के रूप में विकल्प रहेगा। ओ'रूर्के ने पहले टेस्ट की दो पारियों में क्रमशः 13 और 10 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान दूसरी पारी में 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications