चेम्सफोर्ड में खेले गए नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट के साउथ ग्रुप के एक मैच में केंट के जो डेनली और डेनियल बेल-ड्रमंड ने एसेक्स के खिलाफ पहले विकेट के लिए 207 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी निभा दी। 17 अगस्त को खेले गए इस मुकाबले में केंट ने 221/2 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में एसेक्स ने 210/5 का स्कोर बनाया और 11 रनों से मैच हार गई। एसेक्स की तरफ से वरुण चोपड़ा की 116 रनों की बेहतरीन पारी बेकार गई। डेनली (127) और बेल-ड्रमंड (80*) द्वारा निभाई गई 207 रनों की साझेदारी टी20 क्रिकेट में पहले विकेट की सबसे बड़ी और किसी भी विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2012 में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के पीटर इनग्राम और जेमी हाउ ने वेलिंगटन के खिलाफ 201 रनों की साझेदारी निभाई थी। इसके अलावा टी20 में किसी भी विकेट के लिए इससे ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने जोड़े हैं। दोनों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 215* और 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी निभाई थी। टी20 क्रिकेट में अभी तक सिर्फ सात बार 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई गई है। ऊपर जिक्र की गई चार साझेदारियों के अलावा एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श ने किंग्स XI पंजाब की तरफ से खेलते हुए 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 206, क्रिस गेल और विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 204* और गुजरात के मनप्रीत जुनेजा एवं अब्दुलहद मलेक ने 2013 में केरल के खिलाफ 202* रनों की साझेदारी निभाई थी। नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट के इस सीजन में काफी जबरदस्त रिकॉर्ड बन रहे हैं। इससे पहले वॉस्टरशायर के रॉस व्हिटली ने यॉर्कशायर के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाये थे। यॉर्कशायर के एडम लाइथ ने नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ 161 रनों की पारी खेली, जो टी20 में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।