Navdeep Saini Dismissed Shubman Gill In Duleep Trophy Match: दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला। इस दौरान मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया बी ने 321 रन बना दिए हैं, जिसके जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 134 रन बनाते हुए कप्तान शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के रूप में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया है। इस दौरान शुभमन गिल को आउट करने वाली शानदार गेंद चर्चा में बनी हुई है, जिसपर शुभमन गिल को कुछ देर के लिए भरोसा ही नहीं हुआ।
इंडिया बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवदीप सैनी ने अबतक कुल 2 विकेट हासिल कर लिए हैं, जिसमें गिल और मयंक के विकेट शामिल हैं। इस दौरान नवदीप सैनी की अंदर आती एक गेंद को इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल छोड़ने की गलती कर बैठे और गेंद उनके स्टंप को चीरती हुई निकल गई। नवदीप सैनी की इस गेंद को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि आउट होने के बाद शुभमन गिल बिल्कुल अवाक मुद्रा में खड़े हैं और उन्हें इसपर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है।
नवदीप सैनी ने साल 2013 में दिल्ली के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और इस दौरान गौतम गंभीर दिल्ली टीम के कप्तान थे। ऐसे में अब गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद नवदीप सैनी की भारतीय टीम में वापसी की चर्चाएं भी तूल पकड़ रही हैं।
Navdeep Saini ने गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल
दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में इंडिया ए के दो शुरुआती बहुमूल्य विकेट (शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल) हासिल करने के अलावा नवदीप सैनी ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान इंडिया बी के लिए पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले मुशीर खान का जबरदस्त साथ निभाते हुए नवदीप सैनी ने अर्धशतक जड़ा है। नवदीप सैनी ने 38.89 की स्ट्राइक रेट से सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 144 गेंदों में 56 रन बनाए हैं, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल है।