2 अक्टूबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम चयन से पहले उम्मीद की जा रही थी कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि सैनी इस बात से बिल्कुल भी निराश नहीं हैं।
सैनी ने टीम में ना चुने जाने को लेकर बयान देते हुए कहा कि टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए मुझे अभी और मेहनत करने की जरूरत है। तभी मैं भारत की राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा बन पाउंगा। सैनी ने एक कार्यक्रम के आयोजन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा था। वहां मुझे ये महसूस हुआ कि भारतीय टीम एक मजूबत गेंदबाजी वाली टीम है। इस टीम का हिस्सा बनने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ेगी, इसके बाद ही मैं इस टीम का हिस्सा बन सकता हूं।
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच जब टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी, उस समय सैनी भारतीय खेमे के साथ वहां मौजूद थे। सैनी उस समय एक नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवा रहे थे। सैनी ने आगे कहा कि मैंने उस सीरीज में बुमराह और शमी जैसे दिग्गज गेंदबाजों से काफी कुछ सीखा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गलती की गुंजाइश कम होती है, लिहाजा मैने अभ्यास में काफी कुछ सीखा।
गौरतलब है कि सैनी ने अपना टी20 डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ ही किया था, और डेब्यू मैच में वो मैन ऑफ द् मैच भी बने थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए उनको टीम में शामिल किया गया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।