अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने आईपीएल (IPL) में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केएल राहुल की काफी तारीफ की और कहा कि केएल आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं। नवीन उल हक के मुताबिक वो केएल राहुल की कप्तानी में दोबारा खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं।
नवीन-उल-हक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेलते हैं और केएल राहुल इस टीम के कप्तान हैं। नवीन ने पिछले सीजन भी केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ के लिए खेला था और टीम ने उन्हें अगले सीजन के लिए भी रिटेन किया है।
केएल राहुल काफी अच्छे इंसान हैं - नवीन उल हक
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान नवीन उल हक ने केएल राहुल की कप्तानी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
केएल राहुल एक बेहतरीन लीडर हैं। मैंने पिछले साल उनकी कप्तानी में खेला था और वो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं। मैं एक बार फिर उनकी कप्तानी में खेलने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। उनकी लीडरशिप में खेलते हुए मेरा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और केएल काफी अच्छे इंसान हैं। वो खिलाड़ियों को काफी छूट देते हैं और मोटिवेट भी करते हैं। उनका काम करने का तरीका जबरदस्त है। मैं लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं, जिसकी कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले सीजन लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए एक मैच के दौरान नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच थोड़ी तीखी बहस हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उस मैच में गौतम गंभीर ने भी नवीन उल हक की तरफ से बोलते हुए विराट कोहली के साथ बहस की थी। हालांकि, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बीच बचाव करके दोनों को दूर किया था। अब कोहली और नवीन के बीच सुलह हो चुकी है।