Navjot Singh Sidhu Hawkeye fraud IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस लिया है और जीत की तरफ अग्रसर है। न्यूजीलैंड की टीम एक समय मजबूत स्थिति में लग रही थी लेकिन भारतीय स्पिनरों के आगे कीवी बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए। खासकर कि वरुण चक्रवर्ती न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बन गए और एक के बाद एक कई झटके दिए। इस दौरान कीवी खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल भी वरुण के जाल में फंस गए और एलबीडबल्यू आउट हो गए। उन्होंने डीआरएस भी नहीं लिया लेकिन अगर वह लेते तो बच जाते, क्योंकि जब Hawkeye में बॉल ट्रैकिंग दिखाई गई तो ऑफ स्टंप से गेंद काफी बाहर दिख रही थी। ऐसे में ब्रेसवेल बच सकते थे लेकिन उन्होंने डीआरएस नहीं लिया। वहीं कमेंटरी कर रहे नवजोत सिंह सिद्दू ने इस तकनीक पर ही सवाल खड़े कर दिए और इसे फ्रॉड बता दिया।
माइकल ब्रेसवेल के डिसमिसल की बॉल ट्रैकिंग पर उठे सवाल
दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी का 38वां ओवर वरुण चक्रवर्ती करने आए और इसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने माइकल ब्रेसवेल को फंसा लिया। वरुण की लेग स्पिन गेंद को ब्रेसवेल समझ नहीं पाए और सीधे पैड पर बॉल लगी। इसके बाद भारतीय खेमे ने जोरदार अपील की और अंपायर ने ब्रेसवेल को आउट दे दिया। कीवी बल्लेबाज भी पवेलियन चला गया और उसने डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया। हालांकि, जब उनके डिसमिसल की बॉल ट्रैकिंग दिखाई गई तो उसमे लेग स्पिन की गेंद को ऑफ स्टंप मिस करते दिखाया गया, जिस पर सभी को हैरानी हुई। वहीं इसी दौरान हिंदी कमेंटरी पैनल में शामिल नवजोत सिंह सिद्धू ने तकनीक पर ही सवाल खड़े कर दिए और उन्होंने Hawkeye को ही फ्रॉड बता दिया।
आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर जिस तरह की थी, उसे देखकर यह तो नहीं कहा जा सकता कि वो ऑफ स्टंप को मिस करेगी। ऐसे में तकनीक पर ही सवाल उठता है कि उसमें ही बॉल ट्रैकिंग गलत दिखाई गई। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब तकनीक गलत हुई ही लेकिन यहां पर भारत को नुकसान नहीं हुआ और उसे सफलता हाथ लगी।