बुरे फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, जारी हुआ 850 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस; खास वजह से बढ़ी मुसीबत 

Punjab Congress President Navjot Siddhu Address Rally In Ludhiana For Upcoming Punjab Elections - Source: Getty
Punjab Congress President Navjot Siddhu Address Rally In Ludhiana For Upcoming Punjab Elections - Source: Getty

Former cricketer Navjot Singh Sidhu statement legal notice of ₹850 crore: पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में अपनी पत्नी नवजोत कौर की बीमारी से जुड़ा बयान दिया था। सिद्धू की वाइफ पिछले काफी समय से कैंसर जैसी बीमारी जूझ रही थीं। हालांकि काफी इलाज के बाद अब वह कैंसर फ्री हो गई हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने नवजोत कौर के कैंसर मुक्त होने पर कहा कि उन्होंने 40 दिन की डाइट का ध्यान रखा।

दरअसल, नीम-हल्दी से पत्नी के कैंसर का इलाज करने के बयान को लेकर सुर्खियों में आए नवजोत सिंह सिद्धू को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने लीगल नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें हफ्ते भर के अंदर पत्नी नवजोत कौर के कैंसर के इलाज के दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया है। अगर उन्होंने सात दिन में दस्तावेज नहीं पेश किए तो ₹850 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि देनी पड़ेगी।

फंसे नवजोत सिंह सिद्धू

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी काफी समय से कैंसर से पीड़ित थीं। हालांकि अब वह कैंसर मुक्त हो गई हैं, जिसके चलते उन्होंने कुछ दिन पहले अमृतसर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कैंसर को लेकर डाइट प्लान की बात कही थी। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। उन्होंने कहा था कि पत्नी ने कैंसर की स्टेज 4 में लाइफ स्टाइल व डाइट बदलने से बीमारी को मात दी है।

सिविल सोसायटी ने नवजोत कौर सिद्धू से मांगा स्पष्टीकरण

पूर्व क्रिकेटर ने बताया था कि 40 दिनों में डाइट में बदलाव करके इस कैंसर रोग को मात दी है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लोग भ्रमित हो गए कि कैंसर जैसी भयानक बीमारी का इलाज इस तरह संभव है क्या? वहीं एलोपेथी मेडिसिन ने भी इसका विरोध जताया है कि आपके पति ने कैंसर को लेकर जो दावा किया है क्या आप भी उनका समर्थन करती हैं, आपने जो भी एलोपेथी मेडिसिन का इलाज करवाया है उससे आपको कोई लाभ नहीं हुआ।

आपके कैंसर फ्री होने में आपकी डाइट, नीम पत्ता, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी का उपयोग किया है। एलोपेथी मेडिसिन का इस्तेमाल नहीं किया। वहीं छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंगी ने नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ से कहा कि अगर आप पति के दावों का समर्थन करती हैं, तो सात दिन के अंंदर इस बात को स्पष्ट करें कि स्टेज 4 में आप कैंसर फ्री हुई हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications