महीनों किया पीछा, फिर रखी अजीब सी शर्त; बड़ी दिलचस्प है नवजोत सिंह सिद्धू की लव स्टोरी

   नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीर (photo credit: instagram/navjotsinghsidhu)

Navjot Singh Sidhu love story: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू आज यानी 20 अक्टूबर 2024 को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 61वर्षीय सिद्धू ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 51 टेस्ट और 136 वनडे मैच खेले हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में कदम रखा और फिर कमेंट्री में ख्याति प्राप्त की।

Ad

सिद्धू का जीवन काफी विवादों से भी भरा रहा है। वहीं अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी लव स्टोरी काफी फिल्मी है। एक हीरो की तरह उन्होंने भी अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए काफी पापड़ बेले हैं। इसी कड़ी में आपको उनकी लव स्टोरी के कुछ किस्सों के बारे में बताएंगे।

नवजोत सिंह और नवजोत कौर की लव स्टोरी

नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ नवजोत कौर ने कपिल शर्मा के शो के दौरान अपनी लव स्टोरी के किस्सों के बारे में बताया था कि कैसे सिद्धू कॉलेज से ही घर लौटते वक्त उनका पीछा करते थे। उन्हें देखने के लिए धूप में खड़े होकर इंतजार करते थे। उन्होंने कहा था कि सिद्धू कॉलेज से उनका पीछा किया करते थे और अक्सर उनके घर के बाहर नजर आते थे।

नवजोत उस दौरान एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं। तभी दोनों की मुलाकात होती है और पहली बार देखते ही सिद्धू को नवजोत से प्यार हो गया था। नवजोत को प्रपोज करने के लिए सिद्धू उनके पीछे-पीछे जाया करते थे और यह सिलसिला दो-चार दिन नहीं, बल्कि कई दिनों तक चला। आखिर में नवजोत ने भी हां कर दी थी।

Ad

कुंडली मिलेगी तभी शादी करूंगा

नवजोत कौर की हां के बाद, सिद्धू ने उनके सामने एक शर्त रखी कि अगर जन्मपत्री (कुंडली) मिलेगी तो ही शादी करेंगे हम दोनों वरना नहीं, क्योंकि सिद्धू के घर में जन्मपत्री मिलान जरूरी था। दोनों की कुंडली का मिलान किया गया तो नवजोत और सिद्धू के 36 के 36 गुण मिल गए और दोनों ने शादी कर ली। सिद्धू के परिवार में बेटे करन और बेटी राबिया हैं। बेटे करन की बीते साल ही सगाई हुई है। सिद्धू की बेटी राबिया मॉडलिंग करती हैं और बेहद खूबसूरत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications