'WTC Final मेरे लिए वनडे विश्व कप फाइनल की तरह है'

New Zealand v Pakistan - 1st Test: Day 5
New Zealand v Pakistan - 1st Test: Day 5

न्यूजीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में खेलना उनके लिए विश्व कप में खेलने जैसा होगा क्योंकि उन्होंने अपने लगभग 9 साल पुराने अंतरराष्ट्रीय करियर में कभी भी एकदिवसीय या टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम 18 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए मैदान पर उतरेगी।

ESPN के अनुसार न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने कहा कि यह मेरे लिए एक विश्व कप फाइनल जैसा है। मुझे लगता है कि मेरे करियर में सबसे बड़ी निराशा यह है कि मैंने वास्तव में कभी भी न्यूजीलैंड के लिए सफेद गेंद का मुकाबला नहीं खेला है। मैं सफेद गेंद क्रिकेट टीम में जगह बनाने में भी सफल नहीं रहा।

नील वैगनर का पूरा बयान

सफेद गेंद क्रिकेट को लेकर कीवी खिलाड़ी ने कहा कि वह जहाज शायद अब रवाना हो गया है और मुझे नहीं लगता कि अवसर कभी आएगा। मेरे लिए अब अपना सारा ध्यान और ऊर्जा टेस्ट क्रिकेट में लगाने के बारे में है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने में सक्षम होना एक विश्व कप की तरह है। मुझे पता है कि यह पहला फाइनल है और इसके आसपास बहुत अधिक इतिहास नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसी शुरुआत है जो बहुत बड़ी है।

New Zealand Blackcaps Training Session
New Zealand Blackcaps Training Session

न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने यह भी कहा कि यह बेहद रोमांचक है, लेकिन मैं बहुत आगे नहीं सोचना चाहता। इस अवसर को अपने पास से नहीं जाने देना चाहता, बस इसे एक और टेस्ट मैच की तरह मानें और वही करें जो आप करते हैं। यह निश्चित रूप से एक विशेष अवसर होने जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड में है और भारत के खिलाफ साउथैम्पटन में 18 जून को मैदान पर उतरने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगी।

Quick Links

Edited by निरंजन