UAE की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए Nepal के दौरे पर गई है। दोनों टीमों के बीच (NEP vs UAE) सीरीज का दूसरा वनडे 16 नवंबर को कीर्तिपुर में खेला जाएगा। 14 नवंबर को खेले गए पहले वनडे में यूएई ने नेपाल को 84 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे वनडे में नेपाल की टीम वापसी के प्रयास में उतरेगी, वहीं यूएई की टीम सीरीज जीतने के इरादे से आएगी।
NEP vs UAE के बीच वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Nepal
रोहित पॉडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अर्जुन सऊद, कुशल भुरतेल, ज्ञानेंद्र मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, मोहम्मद आदिल आलम अंसारी, सोमपाल कामी, केसी करन, ललित राजबंशी, गुलशन झा
UAE
सी रिज़वान (कप्तान), वृत्य अरविन्द, मुहम्मद वसीम, अलीशान शराफु, बासिल हमीद, रोहन मुस्तफा, आयन खान, जुनैद सिद्दीकी, ज़हूर खान, अहमद रज़ा, हज़रत बिलाल
मैच डिटेल
मैच - Nepal vs United Arab Emirates, दूसरा वनडे
तारीख - 16 नवंबर 2022, 8.45 AM IST
स्थान - त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर
पिच रिपोर्ट
कीर्तिपुर में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती हैं। यहाँ 270 से ऊपर सुरक्षित हो सकता है। दूसरी पारी में पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद भी मिल सकती है।
NEP vs UAE के बीच वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: वृत्य अरविन्द, मुहम्मद वसीम, अलीशान शराफु, रोहित पॉडेल, आयन खान, बासिल हमीद, रोहन मुस्तफा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, अहमद रज़ा
कप्तान - आयन खान, उपकप्तान - दीपेंद्र सिंह ऐरी
Fantasy Suggestion #2: अर्जुन सऊद, मुहम्मद वसीम, सी रिज़वान, कुशल भुरतेल, आयन खान, बासिल हमीद, रोहन मुस्तफा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, केसी करन, गुलशन झा, ज़हूर खान
कप्तान - रोहन मुस्तफा, उपकप्तान - गुलशन झा