Nepal T20I Tri-Series के फाइनल में मेजबान नेपाल का सामना यूएई के खिलाफ (NEP vs UAE) 27 अक्टूबर को कीर्तिपुर में होगा। लीग स्टेज में नेपाल ने 4 मैचों में लगातार 4 जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी, वहीं यूएई ने 4 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की थी लेकिन नेट रन रेट में हांगकांग से आगे रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
Nepal और UAE के बीच अभी तक 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें नेपाल की टीम 4-3 से आगे है। इन 4 जीत में से 2 जीत नेपाल ने मौजूदा सीरीज में ही हासिल की है और इसी वजह से फाइनल में भी उनका पलड़ा काफी भारी रहेगा।
NEP vs UAE Nepal T20I Tri-Series Final मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Nepal
रोहित पॉडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुरतेल, संदीप जोरा, दीपेन्द्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, गुलशन झा, बिबेक यादव, करन केसी, सोमपाल कामी, अबिनाश बोहरा
UAE
मुहम्मद वसीम (कप्तान), वृत्य अरविन्द, खालिद शाह, आलीशान शराफु, आसिफ खान, बासिल हमीद, नीलांश केसवानी, ज़हूर खान, जुनैद सिद्दीकी, अकीफ रजा, मुहम्मद जवादुल्लाह
मैच डिटेल
मैच - Nepal vs UAE, Nepal T20I Tri-Series फाइनल
तारीख - 27 अक्टूबर 2023, 10:45 AM IST
स्थान - Tribhuvan University International Cricket Ground, Kirtipur
पिच रिपोर्ट
Kirtipur में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 180 से ऊपर के स्कोर पर नजरें रखनी होगी, क्योंकि यहाँ बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहाँ गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी और दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है।
NEP vs UAE Nepal T20I Tri-Series Final के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आसिफ शेख, रोहित पॉडेल, मुहम्मद वसीम, दीपेन्द्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, बासिल हमीद, नीलांश केसवानी, ज़हूर खान, करन केसी, सोमपाल कामी, अबिनाश बोहरा
कप्तान- दीपेन्द्र सिंह ऐरी, उपकप्तान - कुशल मल्ला
Fantasy Suggestion #2: आसिफ शेख, खालिद शाह, रोहित पॉडेल, दीपेन्द्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, बासिल हमीद, नीलांश केसवानी, गुलशन झा, करन केसी, सोमपाल कामी, अबिनाश बोहरा
कप्तान- करन केसी, उपकप्तान - आसिफ शेख