ICC World Cup Qualifiers 2023 का छठा मुकाबला नेपाल और यूएसए (NEP vs USA) के बीच 20 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे में खेला जाएगा।
Nepal और USA की शुरुआत ICC World Cup Qualifiers 2023 में अच्छी नहीं रही थी। दोनों ही टीमों को अपने पहले-पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस मैच के जरिए वो अपनी जीत का खाता खोलने की कोशिश करेंगे।
NEP vs USA के बीच ICC World Cup Qualifiers 2023 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
Nepal
रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दिपेंद्र सिंह, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करन केसी और संदीप लामिछाने।
USA
स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, मोनांक पटेल, आरोन जेम्स, सैतेजा मुक्कमल्ला, सौरभ नेत्रवालकर, गजानंद सिंह, जसदीप सिंह, काइल फिलिप, शायन जहांगीर और नोस्तुश केंजीगे।
मैच डिटेल
मैच - Nepal vs USA, छठा मुकाबला
तारीख - 20 जून 2023, 12:30 PM IST
स्थान - हरारे
पिच रिपोर्ट
हरारे में पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। दोनों टीमों की शुरुआत में पिच का फायदा उठाने पर होगी और बाद में लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान हो सकता है। गेंदबाजों से ज्यादा यहां बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रह सकता है।
NEP vs USA के बीच ICC World Cup Qualifiers 2023 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आसिफ शेख, शायन जहांगीर, रोहित पौडेल, स्टीवन टेलर, कुशल भुर्तेल, गजानंद सिंह, कुशल मल्ला, आरोन जेम्स, गुलशन झा, सौरभ नेत्रवालकर और संदीप लामिछाने।
कप्तान - स्टीवन टेलर, उपकप्तान - कुशल भुर्तेल
Fantasy Suggestion #2: आसिफ शेख, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, गजानंद सिंह, स्टीवन टेलर, सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह, सौरभ नेत्रवालकर, काइल फिलिप, नोस्तुश केंजीगे और गुलशन झा।
कप्तान - कुशल भुर्तेल, उपकप्तान - गजानंद सिंह