कनाडा ने नेपाल को वनडे सीरीज में चौंकाया, आखिरी मैच से हुआ विजेता का फैसला 

कनाडा क्रिकेट टीम (Photo Courtesy: X/@CricketNep
कनाडा क्रिकेट टीम (Photo Courtesy: X/@CricketNep

नेपाल XI और कनाडा ए के बीच 18 से 22 फरवरी के बीच तीन अनाधिकारिक मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। कनाडा की टीम ने नेपाल को चौंकाने का काम किया और 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। सीरीज में कनाडा के नवनीत धालीवाल ने तीन पारियों में 54.67 की औसत से 164 रन बनाये और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं, नेपाल के शाहब आलम ने तीन पारियों में 11.56 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किये और सबसे सफल गेंदबाज रहे।

18 फरवरी को खेले गए मुकाबले में कनाडा ने नेपाल को 4 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 50 ओवर में 216/8 का स्कोर बनाया। बसीर अहमद ने नाबाद 50 रनों का योगदान दिया। वहीं, राशिद खान ने 40 रनों की पारी खेली। कनाडा की तरफ से साद ज़फर ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कनाडा की टीम ने 49.3 ओवर में 218/6 का स्कोर बनाया। प्लेयर ऑफ द मैच नवनीत धालीवाल ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि निखिल दत्ता ने नाबाद 67 रनों का योगदान दिया।

20 फरवरी को खेले गए दूसरे मुकाबले में नेपाल ने कनाडा को 2 विकेट से हराकर करीबी जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 की बराबरी की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने 49.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 240 का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने 49.1 ओवर में 241/8 का स्कोर बनाया। नेपाल के बसीर अहमद (1/27 और 52*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

22 फरवरी को खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में कनाडा ने नेपाल को 4 विकेट से हराया। नेपाल ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 181 का स्कोर बनाया, जवाब में कनाडा ने 38.5 ओवर में 182/6 का स्कोर बनाया। कनाडा के निकोलस कीर्तन (2/37 और 58*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now