आयरलैंड की हाई स्कोरिंग T20 मुकाबले में जबरदस्त जीत, नेपाल के ओपनर की चौकों और छक्कों वाली शतकीय पारी गई बेकार 

(Photo Courtesy: X/@CricketNep)
(Photo Courtesy: X/@CricketNep)

कीर्तिपुर में 29 मार्च से नेपाल ए और आयरलैंड ए के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत हुई। पहले मुकाबले में आयरलैंड ने नेपाल को 21 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 222/5 का स्कोर बनाया, जवाब में नेपाल की टीम 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 201 का ही स्कोर बना पाई। आयरलैंड के मैथ्यू हम्फ्रीस (3/26) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर ओपनर रॉस अडेयर 2 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर पीटर मूर और कैड कारमाइकल ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी निभाई, जिससे स्कोर 90 तक पहुंचा। कारमाइकल ने 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली। वहीं, मूर ने 32 गेंदों में 49 रन बनाये और 11वें ओवर में 96 के स्कोर पर आउट हुए।

यहाँ से स्टीफन डोहनी और कप्तान नील रॉक ने स्कोर को 150 के करीब पहुँचाया। डोहनी ने 16 गेंदों में 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि रॉक ने 23 गेंदों में 38 रन बनाये। अंतिम ओवरों में गैरेथ डेलानी ने 14 गेंदों में नाबाद 30 और गाविन होए ने 6 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। नेपाल की तरफ से कमल ऐरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल को लोकेश बाम ने कप्तान बिनोद भंडारी के साथ मिलकर 43 रनों की शुरुआत दिलाई। भंडारी ने 14 गेंदों में 16 रन बनाये और छठे ओवर में आउट हुए। देव खनाल खाता भी नहीं खोल पाए और अर्जुन घरती 3 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह स्कोर 68/3 हो गया।

यहाँ से लोकेश ने आरिफ शेख के साथ शतकीय साझेदारी निभाते हुए शतक जड़ा और स्कोर को 189 तक ले गए। लोकेश ने 56 गेंदों में नौ चौके और आठ छक्के लगाते हुए 106 रन बनाये। आरिफ भी 49 रन बनाकर 194 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हो गए। इन दोनों के आउट होते ही विकेटों का पतन शुरू हुआ और शेष पांच बल्लेबाज सिर्फ 7 रन पर आउट हो गए। आयरलैंड की तरफ से फिओन हैंड और मैथ्यू हम्फ्रीस ने तीन-तीन विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now